मुंबई:बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के भाई ऋषभ हेगड़े ने 30 जनवरी को शिवानी शेट्टी से शादी रचाई. पूजा ने सोशल मीडिया पर अपने भाई की शादी की तस्वीर भी शेयर कीं. वहीं सोशल मीडिया पर उनके भाई की शादी की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इस वायरल तस्वीरों में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान दूल्हा-दुल्हन के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.
सलमान मंगलौर में पूजा हेगड़े के भाई ऋषभ की शादी में शामिल हुए. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. कई सोशल मीडिया फैन क्लब ने तस्वीरें साझा कीं है, जिनमें सलमान को दूल्हा-दुल्हन के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. ब्लैक शर्ट और मैचिंग पैंट में सलमान खान काफी स्टाइलिश दिख रहे हैं. वहीं, वायरल हो रहे एक वीडियो में पूजा शादी के फंक्शन में सलमान के गाने 'छोटे छोटे भाईयों के बड़े भैया' पर डांस करती नजर आ रही हैं.
सलमान खान और पूजा हेगड़े अपकमिंग फैमिली एंटरटेनर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए दिखेंगे. मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का ऑफिशियल टीजर रिलीज किया, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है. यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. बता दें कि सलमान ने शाहरुख खान की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'पठान' में अपनी स्पेशल एंट्री से सभी का ध्यान खींचा. सलमान और शाहरुख को जोड़ी को देख दर्शक काफी खुश नजर आए.
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो एक्टर एक्शन थ्रिलर फिल्म 'टाइगर 3' में कैटरीना कैफ के साथ दिखाई देंगे, जो दिवाली 2023 के अवसर पर सिनेमाघरों में हिट होने के लिए उतरेगी. वहीं पूजा को हाल ही में रणवीर सिंह और जैकलीन फर्नांडीज के साथ कॉमेडी फिल्म 'सिर्कस' में देखा गया था जो बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को प्रभावित करने में विफल रही.
यह भी पढ़ें:PHOTOS भगवा साड़ी पर बालों में महकता गजरा लगा पूजा हेगड़े ने भाई की शादी में हुस्न से गिराई बिजली