दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

शाहरुख खान के बर्थडे से सलमान खान की तस्वीरें वायरल,'किंग खान' को ट्रोल करने वालों के हुए मुंह बंद - सलमान खान

Salman khan in SRK Birthday Bash : सलमान खान के फैंस शाहरुख खान को इसलिए ट्रोल कर रहे थे कि किंग खान ने अपने 58वें जन्मदिन की ग्रैंड पार्टी में अपने दोस्त सलमान खान को नहीं बुलाया, लेकिन यह गलत है, क्योंकि अब शाहरुख के बर्थडे बैश से सलमान खान की तस्वीरें आ गई हैं, यहां देखें.

Salman khan in SRK Birthday Bash
सलमान खान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 4, 2023, 9:51 AM IST

Updated : Nov 4, 2023, 11:13 AM IST

हैदराबाद : शाहरुख खान के 58वें बर्थडे पार्टी में बी-टाउन की सभी हस्तियां नजर आईं. वहीं, शाहरुख और सलमान खान के फैंस की नजर 'दबंग खान' पर टिकी हुई थीं. सबको इंतजार था कि सलमान खान भी इस पार्टी में नजर आए. सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा होने लगी कि शाहरुख ने अपनी बर्थडे पार्टी में सलमान खान को नहीं बुलाया. वहीं, इस पार्टी में देओल परिवार भी नदारद रहा. अब देओल परिवार का तो पता नहीं, लेकिन सलमान खान जरूर अपने दोस्त शाहरुख खान की पार्टी में नजर आए.

शाहरुख खान के बर्थडे से वायरल हो रहीं तस्वीरों से इस बात का खुलासा हुआ है. वायरल हो रहीं तस्वीरों में सलमान खान को पूर्व क्रिकेटर और कैप्टन कूल एम एस धोनी के पीछे खड़ा होते देखा जा रहा है. साथ ही दूसरी तस्वीर में सलमान खान फेमस डीजे एडवर्ड के साथ दिख रहे हैं. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

सलमान खान को शाहरुख खान के बर्थडे में प्रिटेंड डेनिम पर ऑलिव रंग की शर्ट में देखा जा रहा है. सलमान खान का लुक थोड़ा सा टायर्ड भी लग रहा है, लेकिन सलमान की किंग खान के बर्थडे से आईं इन तस्वीरों ने उन ट्रोलर्स का मुंह बंद कर दिया है, जो यह कह रहे थे कि उन्होंने भाईजान को नहीं बुलाया है.

बता दें, सलमान और शाहरुख खान अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 और पठान वर्सेज टाइगर में नजर आएंगे. बात करें टाइगर 3 की तो यह आगामी 12 नवंबर को दिवाली के दिन रिलीज हो रही है. वहीं, यशराज के स्पाई यूनिवर्स की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान वर्सेज टाइगर साल 2025 में रिलीज होगी.

इससे पहले शाहरुख खान की मौजूदा साल के क्रिसमस डे के मौके पर 22 दिसंबर को फिल्म डंकी रिलीज होने जा रही है. शाहरुख खान ने बीती 2 नवंबर को अपनी फिल्म डंकी का टीजर शेयर कर फैंस को बड़ा तोहफा पेश किया है.

ये भी पढे़ं : 'पठान' के बाद 'कबीर' ऋतिक रोशन की 'टाइगर 3 में एंट्री, सलमान खान संग करेंगे दमदार एक्शन
Last Updated : Nov 4, 2023, 11:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details