हैदराबाद:बी-टाउन में सेलेब्स पार्टी का अपना अलग क्रेज है. वीकेंड पर अधिकतर सेलेब्स पार्टी करते नजर आते हैं. ऐसे में पार्टी के चलते अब बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर सुर्खियों में आ गये हैं. दरअसल, बीती रात सलमान एक पार्टी में पहुंचे थे. यहां कार से निकलते हुए उनका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख कुछ फैंस कन्फ्यूज हैं तो कुछ यूजर्स सलमान पर कमेंट्स कर रहे हैं. इस वीडियो में सलमान खान कार से उतरने के बाद एक कांच भरा ग्लास अपनी जेब में रखते दिख रहे हैं.
अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है और चारों ओर बस सलमान की ही चर्चा हो रही है. इस वीडियो में सलमान ने जींस और ब्लू टीशर्ट पहनी हुई है. दरअसल, वह बीती रात अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में पहुंचे थे. इस वीडियो में देखेंगे कि सलमान खान अपनी कार से उतरते हैं और एक्टर के हाथ में कांच का भरा हुआ गिलास हैं. पैप्स को देखने के बाद सलमान इस गिलास को अपनी पॉकेट में छिपाने लगते हैं.
यूजर्स कर रहे सवाल