हैदराबाद: बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. सलमान खान ने गन लाईसेंस के लिए अप्लाई किया है. बीते शुक्रवार को सलमान को मुंबई कमिश्नर ऑफ पुलिस के ऑफिस में देखा गया. सलमान खान ने यह कदम उस वक्त उठाया है, जब उन्हें मशूहर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों से धमकी मिली थी. बता दें, इस हत्याकांड के बाद सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने का धमकी भरा खत मिला था. इसके बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी और उन्हें ईद के मौके पर घर से बाहर ना निकलने की भी सलाह दी गई थी.
पुलिस हेडक्वाटर में दिखे सलमान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान फीजिकल वेरिफिकेशन के लिए मुंबई पुलिस हेडक्वाटर में लाइसेंसिंग अथॉरिटी ऑफिस पहुंचे थे. गौरतलब है कि सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को इसा साल जून की शुरुआत में एक धमकी भरा पत्र मिला था, इस दौरान सिद्धू मूसेवाला की गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद सलमान खान को भी सुरक्षा की दृष्टि से अलर्ट रहने को कहा था.
सलमान के पिता को मिला था धमकी भरा पत्र
बता दें, यह मामला साल 2018 का है जब सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी. यह पूरा मामला राजस्थान में सलमान खान के काले हिरण शिकार से जुड़ा है. इस बाद सलमान खान के पिता को बेंच पर एक पत्र मिला था, जिसमें बाप-बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई थी.