हैदराबाद: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी नई फिल्म के टाइटल का एलान कर दिया है. जिस फिल्म को अब तक 'कभी ईद कभी दिवाली' और 'भाईजान' बताया जा रहा था. सलमान ने अब सब क्लियर कर दिया है. फिल्म के नाम का नया टाइटल अब 'किसी का भाई, किसी की जान' है. इसी के साथ सलमान खान ने फिल्म से एक धांसू टीजर भी जारी किया है, जिसमें भाई का लुक दमदार लग रहा है.
इस टीजर के साथ यह भी क्लियर हो गया है कि फिल्म में सलमान खान और पूजा हेगड़े के अलावा साउथ एक्टर वेंकटेश, शहनाज गिल, पलक तिवारी, पंजाबी सिंगर और एक्टर जस्सी गिल और सिद्धार्थ निगम जैसे कलाकार अहम किरदार में होंगे. फिल्म का निर्दशन फरहाद सामजी कर रहे हैं.