मुंबई :बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से चर्चा में हैं. यह फिल्म आगामी ईद के मौके पर 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है. फिल्म से कई गाने और टीजर रिलीज हो चुके हैं. अब सलमान खान के फैंस को फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है. अब सलमान खान ने फैंस के इंतजार पर विराम लगाते हुए बता दिया है कि फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होगा. साथ ही सलमान खान ने फिल्म से एक धांसू टीजर भी जारी किया है.
सलमान बोले- एक्शन शुरू करते हैं
सलमान खान हाथ में खंजर लिए फिल्म से एक डेडली टीजर जारी कर लिखा है, चलिए एक्शन शुरू करते हैं, फिल्म का ट्रेलर 10 अप्रैल को रिलीज होगा'. अब सलमान खान के इस एलान से उनके फैंस के बीच खलबली मच गई है और वह इस पर शानदार कमेंट्स कर रहे हैं.
सलमान खान के एक फैन ने लिखा है, 'पठान तो गया काम से'. एक फैन ने लिखा है, बॉलीवुड की आन-बान शान मेगास्टार सलमान खान'. एक्टर के ऐसे ही कई फैंस हैं जो इस टीजर को देखने के बाद तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.