मुंबई: सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर-3 बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. जबरदस्त एक्शन सीन और शाहरुख खान की झलक ने फिल्म में जान डाल दी थी. वहीं, अब सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से कुछ बीटीएस तस्वीर सामने आई है, जिसमें भाईजान के साथ किंग खान भी नजर आ रहे हैं.
टाइगर-3 के सेट से सलमान खान और किंग ऑफ रोमांस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. एक फैन ने दोनों सुपरस्टार का फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'पठान एक्टर शाहरुख खान और टाइगर 3 स्टार सलमान खान अपने स्टंट डबल्स के साथ पर्दे के पीछे.' वायरल तस्वीर में भाईजान और किंग खान अपने-अपने स्टंट डबल्स के साथ कैमरे के लिए पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.