हैदराबाद : बॉलीवुड सुपरस्टारसलमान खान और साउथ फिल्मों की हिट एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सलमान खान और रश्मिका फिल्म 'पुष्पा-द राइज' के हिट सॉन्ग सामी-सामी पर डांस करते देखे जा रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सलमान और रश्मिका बीती रात एक अवार्ड फंक्शन में साथ दिखे थे.
सलमान खान नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना संग जमकर थिरक रहे हैं. फैंस भी इस वीडियो को लाइक इंटरनेट पर खूब शेयर कर रहे हैं. वीडियो में सलमान खान अपने रफ एंड टफ लुक में दिख रहे हैं तो वहीं रश्मिका ने क्रीम रंग की साड़ी में हुस्न की जमकर बिजली गिराई है.
इस वीडियो में सलमान संग नाचतीं रश्मिका की मुस्कान उनके फैंस के दिलों पर वार कर रही है. बता दें,फिल्म पुष्पा में इस गाने को रश्मिका पर फिल्माया गया था. गाना सामी-सामी हिट साबित हुआ और इस बार आजतक रील बन रही है.
हाल ही में एक स्कूल की बच्ची ने रश्मिका के हिट सॉन्ग सामी-सामी पर जबरदस्त डांस किया था,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था.