मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गणेश दर्शन के लिए शिवसेना नेता राहुल नारायण कनाल के घर पहुंचे. इससे सीएम सलमान खान की बहन अर्पिता खान के गणेश चतुर्थी समारोह में शामिल हुए थे. बॉलीवुड और राजनीति की यह मुलाकात सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
सलमान खान 20 सितंबर को बहन अर्पिता खान और आयुष शर्मा के गणपति समारोह में पहुंचे. सीएम एकनाथ शिंदे अर्पिता खान और आयुष शर्मा के घर गणेश दर्शन के लिए सलमान खान के साथ शामिल भी हुए. यहा सलमान खान ने सीएम का स्वागत किया. उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद पैपराजी के लिए पोज भी दिए.
सलमान खान और सीएम शिंदे को शिवसेना नेता राहुल कनाल के घर पहुंचते हुए भी कैमरे में कैद किया गया. वीडियो में सलमान खान को ब्लू शर्ट और ब्लैक पैंट में देखा जा सकता है. वहीं, महाराष्ट्र के सीएम व्हाइट कलर के शर्ट और पैंट में नजर आए. दोनों हस्तियों के साथ राहुल कनाल को भी देखा गया.
गणेश चतुर्थी के दिन सलमान और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर को अर्पिता के घर स्पॉट किया गया. यूलिया को व्हाइट और गोल्डन कलर के ड्रेस में देखा गया, जिसे उन्होंने गोल्डन और ग्रीन कलर के पन्ने की ज्वेलरी से खुद एक्सेसरीज किया था. वहीं, बॉलीवुड के भाईजान ने नेवी ब्लू कुर्ता पहना था. उनकी ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हुई थी.