हैदराबाद : गणेश चतुर्थी (31 अगस्त) के मौके पर बी-टाउन में काफी हलचल देखने को मिली. सेलेब्स ने गणेश चतुर्थी को बड़े ही धूमधाम से सेलिब्रेट किया. इधर, सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने भी पति आयुष शर्मा संग मिलकर गणपति बप्पा को घर में विराजमान कर पूजा का आयोजन किया. इस पूजा में सलमान खान समेत उनका पूरा परिवार शामिल हुआ और बॉलीवुड से भी कई स्टार्स अर्पिता के घर गणपति पूजा पर पहुंचे थे. इस दौरान कैटरीना कैफ अपनी दोस्त अर्पिता के घर पूजा में पति विक्की कौशल को लेकर पहुंची थीं.
यहां, सलमान खान व्हाइट शर्ट और डेनिम में बहन अर्पिता के घर पूजा करने पहुंचे थे. सलमान खान ने परिवार के साथ मिलकर गणपति आरती भी की, जिसका वीडियो सलामान खान ने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
वहीं, गणपति पूजा में सबकी नजरें न्यूलीवेड कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल पर भी टिकी रहीं. अर्पिता के घर हुई गणपति पूजा में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बहुत सज-धजकर पहुंचे थे. कैटरीना खूबसूरत सूट-सलवार और विक्की कौशल पीला कुर्ता और व्हाइट पायजामा में पहुंचे थे.