दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अर्पिता खान के घर गणपति पूजा में दिखें सलमान खान और कैटरीना कैफ, देखें वीडियो - गणेश चतुर्थी

सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने घर पर गणेश चतुर्थी के मौके पर पूजा का आयोजन किया था, जहां कैटरीना कैफ पति विक्की कौशल संग पहुंची थीं

Etv Bharat गणपति पूजा
Etv Bharat गणपति पूजा

By

Published : Sep 1, 2022, 9:31 AM IST

हैदराबाद : गणेश चतुर्थी (31 अगस्त) के मौके पर बी-टाउन में काफी हलचल देखने को मिली. सेलेब्स ने गणेश चतुर्थी को बड़े ही धूमधाम से सेलिब्रेट किया. इधर, सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने भी पति आयुष शर्मा संग मिलकर गणपति बप्पा को घर में विराजमान कर पूजा का आयोजन किया. इस पूजा में सलमान खान समेत उनका पूरा परिवार शामिल हुआ और बॉलीवुड से भी कई स्टार्स अर्पिता के घर गणपति पूजा पर पहुंचे थे. इस दौरान कैटरीना कैफ अपनी दोस्त अर्पिता के घर पूजा में पति विक्की कौशल को लेकर पहुंची थीं.

यहां, सलमान खान व्हाइट शर्ट और डेनिम में बहन अर्पिता के घर पूजा करने पहुंचे थे. सलमान खान ने परिवार के साथ मिलकर गणपति आरती भी की, जिसका वीडियो सलामान खान ने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

वहीं, गणपति पूजा में सबकी नजरें न्यूलीवेड कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल पर भी टिकी रहीं. अर्पिता के घर हुई गणपति पूजा में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बहुत सज-धजकर पहुंचे थे. कैटरीना खूबसूरत सूट-सलवार और विक्की कौशल पीला कुर्ता और व्हाइट पायजामा में पहुंचे थे.

यहां कैटरीना ने पति विक्की कौशल संग जमकर तस्वीरें खिंचवाई. इससे पहले एक्टर रितेश देशमुख अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूजा और दोनों बच्चों के साथ अर्पिता खान शर्मा के घर पहुंचे थे. रितेश अपनी ब्रांड न्यू बीएमडब्ल्यू इलेक्ट्रिक कार में यहां पहुंचे थे, जो काफी चर्चा में रही.

बता दें, अर्पिता खान शर्मा शुरुआत से ही गणपति पूजा करती आ रही हैं. इस पूजा में सलमान खान का पूरा परिवार शामिल होता है. अरबाज खान, सोहेल खान और सलमान खान समेत इन तीनों एक्टर्स की मां सलमा खान और बहन अलवीरा खान को भी यहां पूजा करते हुए देखा गया था.

ये भी पढे़ं : Ganesh Chaturthi 2022, अमिताभ बच्चन से कार्तिक आर्यन ने फैंस को दीं गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details