मुंबई :बॉलीवुड के 'दबंग खान' यानि सलमान खान का मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 16 का हाल ही में ग्रैंड फिनाले हुआ है. सीजन 16 में मशहूर सिंगर और रैपर एमसी स्टेन ने बिग बॉस ट्रॉफी अपने नाम की है. शो खत्म हो चुका है, लेकिन किसी ना किसी वजह के चलते इसके कंटेस्टेंट अभी भी चर्चा में हैं. बिग बॉस सीजन 16 में दुनिया के सबसे छोटे सिंगर अब्दू रोजिक ने भी हिस्सा लिया था. इस शो में उन्होंने बिग बॉस के दर्शकों का अपनी मस्ती और सिंगिंग से खूब मनोरंजन किया था. अब्दू तजाकिस्तान से हैं और सलमान खान ने ही उन्हें बिग बॉस 16 में मौका दिया था. इस शो से वह देश और दुनिया में खूब मशहूर हुए और सलमान खान की भी उनके सिंगिंग और शानदार अंदाज के फैन हैं. अब सलमान और अब्दू को एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें यह दोनों हिट सॉन्ग 'ओ ओ जाने जाना' पर डांस करते दिख रहे हैं. इस वीडियो पर फैंस के धड़ल्ले से लाइक आ रहे हैं.
Salman and Abdu Dance Video : 'ओ ओ जाने जाना' पर सलमान खान ने अब्दू रोजिक को गोद में उठाकर किया डांस, देखें वीडियो - Salman khan and Abdu Rozik dance
Salman and Abdu Dance Video : सलमान खान और दुनिया के सबसे छोटे सिंगर अब्दू रोजिक ने सॉन्ग ओ ओ जाने जाना पर जमकर डांस किया है और अब सोशल मीडिया पर इनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को बीती रात अब्दू रोजिक ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा रहा है कि सलमान और अब्दू सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' के हिट सॉन्ग ओ ओ जाने जाने पर जमकर मस्ती करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को शेयर कर अब्दू ने लिखा है, ओ ओह जाने जाने..भाईजान और छोटा भाईजान. अब्दू के इस वीडियो को अबतक 8 लाख से ज्यादा फैंस ने लाइक किया है. वीडियो में अब्दू एक्टर सलमान खान संग ताल से ताल मिला रहे हैं और सलमान खान अपने ही अंदाज में फुल मूड में मस्ती करते दिख रहे हैं.
बता दें, तजाकिस्तान के सिंगर अब्दू रोजिक को बड़ी फैन फॉलोइंग हैं और इंस्टाग्राम पर उन्हें 7 से मिलियन से ज्यादा फैंस फॉलो करते हैं. अब्दू आए दिन अपने मजेदार वीडियो और अपनी सिंगिंग वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस का प्यार बटोरते हैं. अब सलमान खान के साथ आए उनके इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, मजा आ गया. एक अन्य फैन लिखता है और आप दोनों की जोड़ी कमाल है.