मुंबई :सलमान खान और 'किसी का भाई किसी की जान' की पूरी कास्ट सोमवार (10 अप्रैल) को अपनी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर जूहु (मुंबई) के पीवीआर में पहुंची थी. इस दौरान सलमान खान ने दर्शकों और अपने फैंस का ध्यान तब खींचा, जब उन्होंने 'पंजाब की कैटरीना कैफ' शहनाज गिल को मूव ऑन की सलाह दी. सलमान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान एक मेजबान ने शहनाज गिल से पूछा कि क्या फिल्म में काम करने के दौरान नर्वस थीं? शहनाज कुछ सेकंड के लिए खामोश थीं, इसी बीच सलमान ने कहा, 'मूव ऑन कर जाओ'. इस पर 'पंजाब की कैटरीना कैफ' ने जवाब दिया, 'कर गई'. सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड होने के तुरंत बाद नेटिजन्स का रिएक्शन आने शुरू हो गए. उनका मानना है कि यह टिप्पणी दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर की गई थी.
इसके बाद शहनाज ने सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'नहीं, मैं नर्वस नहीं होती. लेकिन सलमान सर के सामने ऐसा होता ही है, आपको पता ही है. वैसे मैं कभी नर्वस महसूस नहीं करती हूं.' शहनाज से अगला सवाल पूछा कि अपने आपको देखकर कैसा लगा? इस पर शहनाज कहती हैं, 'अपने आप को देखकर मुझे बहुत अच्छा लगता है. मैं खुद से प्यार करती हूं. पहली बात यही होती है कि पहले अपने आप को प्यार करो और बाद में किसी और को. जैसे सलमान सर और सभी.'