दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

KKBKKJ Trailer Launch: सलमान ने शहनाज को दी Move On की सलाह, 'पंजाब की कैटरीना कैफ' ने कुछ यूं दिया जवाब

KKBKKJ Trailer Launch: 'किसी का भाई किसी की जान' के ट्रेलर लॉन्च पर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने शहनाज गिल को मूव ऑन की सलाह दी. माना जा रहा है कि एक्टर ने यह सलाह शहनाज के खास दोस्त और दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर दी है.

KKBKKJ Trailer Launch
सलमान खान

By

Published : Apr 11, 2023, 9:23 AM IST

मुंबई :सलमान खान और 'किसी का भाई किसी की जान' की पूरी कास्ट सोमवार (10 अप्रैल) को अपनी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर जूहु (मुंबई) के पीवीआर में पहुंची थी. इस दौरान सलमान खान ने दर्शकों और अपने फैंस का ध्यान तब खींचा, जब उन्होंने 'पंजाब की कैटरीना कैफ' शहनाज गिल को मूव ऑन की सलाह दी. सलमान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान एक मेजबान ने शहनाज गिल से पूछा कि क्या फिल्म में काम करने के दौरान नर्वस थीं? शहनाज कुछ सेकंड के लिए खामोश थीं, इसी बीच सलमान ने कहा, 'मूव ऑन कर जाओ'. इस पर 'पंजाब की कैटरीना कैफ' ने जवाब दिया, 'कर गई'. सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड होने के तुरंत बाद नेटिजन्स का रिएक्शन आने शुरू हो गए. उनका मानना है कि यह टिप्पणी दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर की गई थी.

इसके बाद शहनाज ने सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'नहीं, मैं नर्वस नहीं होती. लेकिन सलमान सर के सामने ऐसा होता ही है, आपको पता ही है. वैसे मैं कभी नर्वस महसूस नहीं करती हूं.' शहनाज से अगला सवाल पूछा कि अपने आपको देखकर कैसा लगा? इस पर शहनाज कहती हैं, 'अपने आप को देखकर मुझे बहुत अच्छा लगता है. मैं खुद से प्यार करती हूं. पहली बात यही होती है कि पहले अपने आप को प्यार करो और बाद में किसी और को. जैसे सलमान सर और सभी.'

यह भी पढ़ें :Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Trailer OUT: इंसानियत में है बड़ा दम, वंदे मातरम...सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' फिल्म का धांसू ट्रेलर रिलीज

फैंस लंबे समय बाद सलमान को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं. ट्रेलर देखने के बाद उनका एक्साइटमेंट लेवल और हाई हो गया है. फरहाद सामजी की निर्देशित यह फिल्म एक्शन, फैमिली ड्रामा और रोमांस से भरपूर है. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का नया गाना 'येतम्मा' रिलीज किया था, जिसमें 'आरआरआर' स्टार राम चरण की एंट्री ने गाने में तड़के का काम किया है. फिल्म ईद के मौके पर 21 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़ें :Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: ट्रेलर लॉन्चिंग पर सलमान ने दिखाए वॉशबोर्ड एब्स, VFX आरोपों पर ट्रोल्स के मुंह किए बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details