Tiger 3: एक्शन से भरपूर 'भाईजान' की 'टाइगर 3' का फर्स्ट पोस्टर रिलीज, टाइगर-जोया की धमाकेदार एक्शन अवतार में वापसी - कैटरीना कैफ अपकमिंग फिल्म
यश राज फिल्म्स यूनिवर्स की फेमस टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म 'टाइगर 3' इसी साल दिवाली पर रिलीज होगी. जिसका फर्स्ट पोस्टर हाल ही में रिलीज किया गया है. फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ लीड रोल में होंगे.
मुंबई:बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फेमस फ्रेंचाइजी 'टाइगर' की तीसरी फिल्म 'टाइगर 3' इसी साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी. जिसका फर्स्ट पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. 'टाइगर 3' का पोस्टर जबरदस्त एक्शन से भरपूर है, इसमें कैटरीना और सलमान अपने जासूस एजेंट्स के रोल से फैंस को फिर से एंटरटेन करने के लिए तैयार है, जिसमें सलमान टाइगर और कैटरीना जोया रोल प्ले कर रहे हैं, जो अपने अब तक के सबसे खतरनाक मिशन के लिए तैयार है.
सलमान-कैटरीना की 'टाइगर 3' YRF स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है, यशराज फिल्म्स ने सलमान की 'Tiger3' का पहला पोस्टर रिलीज करते हुए लिखा,' तीन गुना एक्शन, तीन गुना उत्साह, तीन गुना रोमांच, लेकर 'Tiger3' दिवाली 2023 पर आ रही है. अपने नजदीकी थिएटर में हिंदी, तमिल और तेलुगु में देखें'.
सलमान-कैटरीना ने शेयर किया पोस्टर फिल्म के लीड एक्टर-एक्ट्रेससलमान खान और कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का फर्स्ट पोस्टर शेयर कर ऐलान किया कि 'वो आ रहे हैं'. सलमान ने लिखा, 'आ रहा हूं, दिवाली 2023 पर 'टाइगर3' YRF50 के साथ, फिल्म का जश्न केवल अपने नजदीकी बड़ी स्क्रीन पर मनाएं. हिंदी, तमिल और तेलुगु में भाषा में'. कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर किया और लिखा, 'नो लिमिट्स, नो फियर, नो टर्निंग बैक, 'टाइगर3' इस दिवाली पर सिनेमाघरों में.'
सलमान हैं रियल OG मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'टाइगर उर्फ सलमान खान को वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स के OG (ओरिजिनल गैंगस्टर) के रूप में माना जाता है, क्योंकि 'एक था टाइगर' (2012) सुपर-जासूस बनाने की प्लानिंग को ऐसे दिखाया था, जो इंडियन सिनेमा ने पहले कभी नहीं देखा. 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' की सक्सेस ने आदित्य चोपड़ा के इस विश्वास को मजबूत किया कि वह 'वॉर' में दो बड़े-से-बड़े एजेंटों, कबीर उर्फ ऋतिक रोशन और 'पठान' उर्फ शाहरुख खान को बड़े पर्दे पर ला सकते हैं. 'टाइगर 3' का डारेक्शन मनीष शर्मा ने किया है, वहीं इसमें सलमान और कैटरीना के साथ ही, इमरान हाशमी, विशाल जेठवा जैसे कलाकार भी इंपॉर्टेंट रोल प्ले कर रहे हैं. यह फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज होगी.