हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने बीती 7 नवंबर को अपना 69वां जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम से मनाया. कमल हासन ने बर्थडे की रात चैन्नई में एक प्राइवेट पार्टी हुई. इस पार्टी में बॉलीवुड स्टार आमिर खान समेत कई साउथ स्टार्स ने दस्तक दी. अब इस पार्टी की रियल तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. सामने आई नई तस्वीरों में कमल हासन को व्हाइट सूट में देखा जा रहा है. वहीं, आमिर खान के साथ साउथ सुपरस्टार सूर्या खड़े हैं और कमल हासन के दाईं ओर साउथ एक्टर शिवा राजकुमार हैं. वहीं, पार्टी में पहुंचे स्टार्स की अब एक के बाद तस्वीर सामने आ रही है.
साउथ सुपरस्टार कमल हासन की बर्थडे पार्टी में उनकी हालिया लॉन्च फिल्म ठग लाइफ की स्टारकास्ट भी पहुंची थीं. इसमें साउथ एक्टर दुलकर सलमान और जयम रवि ने बर्थडे बैश से तस्वीरें शेयर कर कमल हासन को बर्थडे विश किया है. जयम यहां अपनी वाइफ के साथ पहुंचे थे और वहीं, दुलकर सलमान को ब्लैक एंड व्हाइट कॉस्ट्यूम में डैपर लुक में देखा गया.