दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'सालार' का 'The Final Punch' लॉक, जानें कब और कितने बजे रिलीज होगा प्रभास की फिल्म का दमदार ट्रेलर - प्रभास सालार

Salaar 'The Final Punch': साउथ स्टार प्रभास स्टारर फिल्म 'सालार' का फाइनल पंच की डिटेल जारी हो गया है. मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने का एलान कर दिया है. आइए जानते हैं कि कब और कितने बजे ट्रेलर लॉन्च होगा...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 18, 2023, 7:03 AM IST

Updated : Dec 18, 2023, 10:45 AM IST

हैदराबाद: प्रभास के फैंस के लिए खुशखबरी है. सालार के मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च करने का तारीख का एलान कर दिया है. फैंस कई दिनों से फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे. उनके इस इंतजार पर ब्रेक लगाते हुए मेकर्स ने बीते रविवार देर रात को सालार के ट्रेलर रिलीज के बारे में जानकारी दी है.

होम्बले फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस ने 'सालार' के ट्रेलर के टाइमिंग में बदलाव किया है. ट्रेलर आज, 18 दिसंबर को दोपहर 2 बजे लॉन्च होगा. इससे पहले ट्रेलर सुबह 10.42 पर रिलीज किया जाना था.

होम्बले फिल्म्स ने बीते रविवार (17 दिसंबर) को करीब 11 बजे सालार का अपडेट साझा किया. प्रोडक्शन हाउस ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया, 'द फाइनल पंच, सालार का ट्रेलर कल (18 दिसंबर) सुबह 10:42 बजे रिलीज होगा.' फिल्म के टीजर रिलीज के बाद फैंस और दर्शक फिल्म के ट्रेलर को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

प्रभास की पैन-इंडिया एक्शन ड्रामा 'सालार: सीजफायर' 22 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. मेकर्स ने फिल्म की एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू हो कर दिए हैं. टिकट तेजी से बिक रहे हैं. ट्रेलर से फिल्म के प्रमोशन को अगले स्तर पर ले जाने की उम्मीद है.

एसएस राजामौली को मिला फिल्म का पहला टिकट
बता दें कि फिल्म का पहला टिकट आरआरआर के डायरेक्टर एसएस राजामौली को दिया गया है. बीते शनिवार को मेत्री मूवी मेकर्स और निर्माता नवीन येर्नेनी ने डायरेक्टर सालार का पहला टिकक सम्मान के साथ दिया. मेकर्स ने इस खास पल की झलक सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी.

सालार का निर्देशन ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर केजीएफ के निर्माता प्रशांत नील ने किया है. फिल्म में प्रभास के अलावा श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू मुख्य भूमिका में हैं. इसे होम्बले फिल्म्स प्रोडक्शन का साउंडट्रैक केजीएफ फेम रवि बसरूर ने कंपोज किया है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Dec 18, 2023, 10:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details