हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार प्रभास ने पिछली कई फ्लॉप के बाद अपनी हालिया रिलीज फिल्म सालार पार्ट 1 सीजफायर से बॉक्स ऑफिस हिला डाला है. फिल्म बीती 22 दिसंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म वर्ल्डवाइड 17 दिनों में 700 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है और घरेलू कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 400 करोड़ के पास है. अब सालार की सफलता का समय आ गया है. सालार के मेकर्स और इस/की स्टारकास्ट ने सालार की सक्सेस का केट काट दिया है. फिल्म ने थिएटर पर अपनी रिलीज के 17 दिन पूरे कर लिए हैं और अब आज सोमवार (8 जनवरी) को अपनी रिलीज के 18वें दिन में चल रही है.
ब्लॉकबस्टर सालार की सक्सेस पार्टी
अब सालार की सक्सेस पार्टी की तस्वीरें सामने आई हैं. इसमें प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन और फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील केक काटते दिख रहे हैं. इस केक पर लिखा है ब्लॉकबस्टर सालार. वहीं, सालार के बैनर होम्बले फिल्म्स की पूरी टीम इस खुशी के मौके का जश्न मना रही है. यहां, सभी स्टार्स ब्लैक आउट फिट में दिख रहे हैं.