दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'सालार पार्ट 2' के टाइटल का खुलासा, 'सालार पार्ट 1-सीजफायर' के क्लाइमेक्स में मिला ऑडियंस को सरप्राइज - शौर्यांग पर्वम

Salaar: Part 2 Title Revealed : प्रभास स्टारर मास एक्शन फिल्म सालार पार्ट 1 सीजफायर के क्लाइमेक्स में सालार पार्ट 2 का टाइटल का एलान हो गया है. वहीं, कहा जा रहा है कि फिल्म का दूसरा पार्ट पहले पार्ट से धाकड़ होगा.

Salaar: Part 2 Title
'सालार पार्ट 2' के टाइटल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 23, 2023, 11:31 AM IST

Updated : Dec 23, 2023, 11:42 AM IST

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर फिल्म सालार पार्ट 1 सीजफायर ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है. फिल्म ने पहले ही दिन 175 करोड़ का कारोबार किया है. सालार का इंडिया में कलेक्शन 95 करोड़ रुपये है. वहीं, फिल्म सालार-पार्ट 1- सीजफायर दूसरे दिन भी वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस मोटा कलेक्शन करती दिख रही है.

प्रभास के फैंस को सालार-पार्ट 1- सीजफायर का बड़ी बेसब्री से इंतजार था. कई बार रिलीज डेट बदलने के बाद सालार-पार्ट 1-सीजफायर आखिरकार 22 दिसंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई और धमाका मचा दिया. अब फिल्म 23 दिसंबर को अपनी रिलीज के दूसरे दिन में एंटर कर चुकी है और इस बीच सालार पार्ट 2 के टाइटल का शोर हो गया है.

सालार पार्ट 2 के टाइटल का खुलासा

बता दें, सालार-पार्ट 1-सीजफायर के रिलीज होने के बाद सालार पार्ट 2 के टाइटल का खुलासा हो चुका है. बता दें, सालार पार्ट 2 का एलान सालार-पार्ट 1-सीजफायर के टीजर के दौरान ही कर दिया गया था. वहीं, अब सालार पार्ट 2 का टाइटल 'शौर्यांग पर्वमट होगा. बता दें, शौर्यांग एक कबीला है, जिसमें प्रभास का किरदार देवा से संबंधित है. सालार पार्ट 2 यानि 'शौर्यांग पर्वम' में देवा पता लगाएगा कि वरदा (पृथ्वीराज सुकुमारन) कैसे उसका दुश्मन बना.

सालार पार्ट 2 होगा धमाकेदार

वहीं, फिल्म सालार पार्ट 1 देख चुके दर्शकों ने सोशल मीडिया पर आकर दावा किया है कि फिल्म सालार का पार्ट 2 यानि शौर्यांग पर्वम पहले पार्ट के मुकाबले जोरदार और धमाकेदार होगा. वहीं, सोशल मीडिया पर प्रभास के फैंस सालार पार्ट 2 का टाइटल जमकर शेयर कर रहे हैं. केजीएफ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील सालार पार्ट 2 में अपनी पूरी जान फूंकते नजर आएंगे.

ये भी पढे़ं : 'सालार' ने ओपनिंग डे पर क्या तोड़े क्या बनाए रिकॉर्ड्स, जानें प्रभास की फिल्म की दूसरे दिन की कमाई
Last Updated : Dec 23, 2023, 11:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details