दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'सालार' की कहां बिकीं सबसे ज्यादा टिकटें?, फिल्म की रिलीज से पहले किसने किया मेकर्स के साथ अन्याय, यहां जानें - Salaar vs Dunki

Salaar Advance Booking: साउथ के रेबेल प्रभास अपनी अपकमिंग फिल्म 'सालार: सीज फायर- पार्ट 1' को लेकर काफी एक्साइडेट है. यह फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में शाहरुख खान की फिल्म डंकी को टक्कर देने उतरेगी. प्रभास की एक्शन फिल्म को देखने के लिए एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. आइए जानते है कि फिल्म की अब तक कितनी एडवांस बुकिंग हो चुकी है...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 21, 2023, 11:10 AM IST

Updated : Dec 21, 2023, 1:03 PM IST

हैदराबाद: 'सालार: सीज फायर- पार्ट 1' सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. मेकर्स ने फिल्म के लिए टिकट की एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी है. रिबेल स्टार प्रभास स्टारर 'सालार: सीज फायर - पार्ट 1' के लिए पूरे भारत में एडवांस बुकिंग का पहला दिन बहुत खास रहा. तेलुगु वर्जन में 1 लाख से अधिक टिकटों की बिक्री है. वहीं, फिल्म के लिए 29.35 करोड़ रुपये के टिकट पहले ही बेचे जा चुके हैं. उधर फिल्म को टक्कर देने एक दिन पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म के लिए 15,014 शो के 5.6 लाख टिकट बेचे गए थे.

साउथ के रेबेल स्टार प्रभास की सालार हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, सालार ने अपने ओपनिंग डे के लिए भारत में 10,434 शो के 14 लाख से ज्यादा टिकट बेचे हैं. अकेले तेलुगु वर्जन ने अब तक 23.5 करोड़ रुपये का एडवांस बुकिंग की है. 1 लाख से अधिक टिकटों की बिक्री के साथ तेलुगु वर्जन सबसे आगे है. हिंदी शो के लिए 2.7 करोड़ रुपये, मलयालम के लिए 1.6 करोड़ रुपये, तमिल के लिए 1 करोड़ रुपये और कन्नड़ शो के लिए 25 लाख रुपये के टिकट एडवांस में बुक किए गए. हैं.

शाहरुख खान की नई फिल्म डंकी आज, 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. वहीं, 22 दिसंबर को प्रभास की फिल्म डंकी को टक्कर देने उतरेगी. यह फिल्म पांच भाषाओं हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Dec 21, 2023, 1:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details