हैदराबाद: 'सालार: सीज फायर- पार्ट 1' सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. मेकर्स ने फिल्म के लिए टिकट की एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी है. रिबेल स्टार प्रभास स्टारर 'सालार: सीज फायर - पार्ट 1' के लिए पूरे भारत में एडवांस बुकिंग का पहला दिन बहुत खास रहा. तेलुगु वर्जन में 1 लाख से अधिक टिकटों की बिक्री है. वहीं, फिल्म के लिए 29.35 करोड़ रुपये के टिकट पहले ही बेचे जा चुके हैं. उधर फिल्म को टक्कर देने एक दिन पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म के लिए 15,014 शो के 5.6 लाख टिकट बेचे गए थे.
साउथ के रेबेल स्टार प्रभास की सालार हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, सालार ने अपने ओपनिंग डे के लिए भारत में 10,434 शो के 14 लाख से ज्यादा टिकट बेचे हैं. अकेले तेलुगु वर्जन ने अब तक 23.5 करोड़ रुपये का एडवांस बुकिंग की है. 1 लाख से अधिक टिकटों की बिक्री के साथ तेलुगु वर्जन सबसे आगे है. हिंदी शो के लिए 2.7 करोड़ रुपये, मलयालम के लिए 1.6 करोड़ रुपये, तमिल के लिए 1 करोड़ रुपये और कन्नड़ शो के लिए 25 लाख रुपये के टिकट एडवांस में बुक किए गए. हैं.