'सालार' ने ओपनिंग डे पर क्या तोड़े क्या बनाए रिकॉर्ड्स, जानें प्रभास की फिल्म की दूसरे दिन की कमाई
Salaar Box Office Collection Day 2 : प्रभास स्टारर फिल्म सालार ने पहले दिन की कमाई से साल 2023 में रिलीज हुई जवान, एनिमल, पठान, गदर, जेलर, लियो और आदिपुरुष समेत इन फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. सालार आरआरआर, केजीएफ 2 और बाहुबली के बाद चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है.
हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार प्रभास भी साल 2023 की उस लिस्ट कमबैक स्टार्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने लंबे समय के बाद कोई हिट फिल्म दी है. प्रभास ने अपनी एक्शन फिल्म सालार से एका बार फिर कमबैक किया है. प्रभास ने सालार की पहले दिन कमाई से बॉक्स ऑफिस हिला डाला है और साल 2023 में रिलीज हुई सभी फिल्मों की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सालार ने ना सिर्फ रिकॉर्ड तोड़े हैं, बल्कि कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं.
सालार ने क्या तोड़े और बनाए रिकॉर्ड्स?
सालार साल 2023 की बिगेस्ट ओपनिंग फिल्म बन गई है. सालार ने पहले ही दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 95 करोड़ और वर्ल्डवाइड 175 करोड़ का बिजनेस किया है. इस लिस्ट में सालार ने शाहरुख खान की जवान की ओपनिंग डे घरेलू 75 करोड़ और वर्ल्डवाइड 129 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
कहां कमाए सबसे ज्यादा?
सालार ने तेलुगू में 69.5 करोड़, हिंदी में 17 करोड़, मलयालम में 3.5 करोड़, कन्नड़ भाषा में 1 करोड़ और तमिल भाषा में 4 करोड़ का कलेक्शन किया है.
साल 2023 की सबसे बड़ी ओपनर
सालार साल 2023 की जवान और पठान के बाद तीसरी सबसे बड़ी फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है. सालार ने जवान के साथ-साथ पठान के 106 करोड़, एनिमल के 116 करोड़, जेलर के 92 करोड़, लियो के 148 करोड़, आदिपुरुष के 129 करोड़, साहो के 125 करोड़ के वर्ल्डवाइड ओपनिंग डे के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
A सर्टिफिकेट की सबसे बड़ी ओपनर
वहीं, सालार ने A सर्टिफिकेट वाली पहली ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई की है. इस लिस्ट में सालार ने रणबीर कपूर और बॉबी देओल की हालिया रिलीज A सर्टिफिकेट फिल्म एनिमल को भी पछाड़ दिया है. फिल्म एनिमल ने ओपनिंग डे घरेलू 63 करोड़ तो वर्ल्डवाइड 116 करोड़ का बिजनेस किया था.
इंडियन सिनेमा की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म
सालार इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है. इस लिस्ट में आरआरआर 223.5 करोड़ से खाता खोल पहले नंबर पर है. बाहुबली 2 ने 214.5 करोड़ और केजीफ 2 ने 164 करोड़ का कारोबार किया था. वहीं, केजीएफ 2 के ओपनिंग कलेक्शन को मात दे सालार इंडियन सिनेमा की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है.
सालार कलेक्शन डे 2
सालार की दूसरे दिन की वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो यह 180 से 200 करोड़ रुपये जा रही है. यानि फिल्म दो दिनों में वर्ल्डवाइड 400 करोड़ के करीब का कलेक्शन करने जा रही है. बाहुबली के बाद प्रभास की यह दूसरी फिल्म है, जो बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है.