प्रभास ने 'सालार' से 'बाहुबली 1' की वर्ल्डवाइड कमाई का तोड़ा रिकॉर्ड, जानें 13 दिनों का कुल कलेक्शन - prabhas
Salaar Box Office Collection Day 13 : प्रभास ने फिल्म सालार पार्ट 1 सीजफायर से अपनी ही वर्ल्डवाइड ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली की वर्ल्डवाइड कमाई का रिकॉर्ड महज 13 दिनों में तोड़ दिया है.
हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार प्रभास का बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर सिक्का चल रहा है. साहो, राधेश्याम और आदिपुरुष की ग्रैंड फ्लॉप के बाद प्रभास ने सालार पार्ट 1 सीजफायर से सिनेमा में कमबैक किया है. बीती 22 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई सालार ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमा रखा है. फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं और सालार आज 3 जनवरी को अपने 13वें दिन में चल रही है. वहीं, सालार ने 13वें दिन की कमाई से साल 2023 की दो 600 करोड़ी फिल्में जेलर और लियो को पीछे छोड़ दिया है. आइए जानते हैं सालार पार्ट 1 की 13वें दिन की कमाई के साथ कितना हुआ फिल्म का कुल कलेक्शन.
सालार का 13वें दिन का कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, प्रभास स्टारर सालार ने अपनी 13वें दिन की कमाई से वर्ल्डवाइड 650 करोड़ी क्लब में एंट्री कर ली है. फिल्म का 13 दिनों का कुल कलेक्शन 665 करोड़ रुपये हो गया है. इस कमाई की लिस्ट में फिल्म सालार वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर जेलर और लियो को पछाड़ चुकी है. फिल्म ने इंडिया में 11वें दिन 15.55 करोड़, 12वें दिन 7.52 करोड़ की कमाई की और फिल्म का इंडिया में कुल कलेक्शन 369.37 करोड़ हो गया है. अब 13वें दिन फिल्म भारत में 3.33 करोड़ का बिजनेस करती दिख रही है.
'सालार' ने 'बाहुबली 1' को पछाड़ा
प्रभास ने अपनी ही ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली- द बिगनिंग को वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ दिया है. सैकनिल्क के अनुसार फिल्म सालार पार्ट 1 ने 13 दिनों में वर्ल्डवाइड 665 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. बता दें, साल 2015 में रिलीज हुई प्रभास स्टारर फिल्म बाहुबली 1 ने वर्ल्डवाइड 650 करोड़ का बिजनेस किया था.