हैदराबाद :साउथ सुपरस्टर प्रभास, पृथ्वारीज सुकुमारन की A सर्टिफिकेट वाली फिल्म सालार आज देश और दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म सालार को लेकर प्रभास के फैंस के बीच में तगड़ा क्रेज है. सालार का पहला शो रात 1 बजे शुरू हुआ है और थिएटर के बाहर दर्शकों की आधारीत को भी लंबी लाईन देखने को मिली. प्रभास अपनी पिछली कुछ फिल्मों से फ्लॉप चल रहे थे और अब सालार से उन्हें इसकी भरपाई कर ली है. सालार दर्शकों को खूब पसंद आ रही है और दर्शक इसे खूब प्यार दे रहे हैं.
सालार का ओपनिंग डे कलेक्शन
सालार के ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें तो फिल्म तकरीबन पहले दिन 80 से 90 करोड़ के आस-पास बिजनेस कर रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो सालार अपने ओपनिंग डे के लिए एडवांस बुकिंग में 48 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
वहीं, तेलूग स्टेट में सालार की एडवांस टिकट का आंकड़ा ज्यादा है तो फिल्म यहां मोटी कमाई करेगी. तेलुगू भाषी स्टेट में 16 लाख टिकटें सेल हुईं है और यहां पहले दिन फिल्म 38 करोड़ का कलेक्शन करती दिख रही है.
वहीं, आंध्र प्रदेश में फिल्म 13.22 करोड़, तेलंगाना में 17.35 करोड़. वहीं, हिंदी भाषा राज्यों में फिल्म ने ओपनिंग डे के लिए 22 हजार टिकटों की सेल की है, जिससे फिल्म 5 करोड़ का कारोबार करेगी. इससे पहले सालार के मेकर होम्बले फिल्म्स ने एक आंकड़ा जारी किया था, जिसमें बताया गया था कि फिल्म ने भारत में 30.25 लाख से ज्यादा टिकट बुधवार रात तक सेल की है, जिसमें मल्टीप्लेक्स जैसे पीवीआर, इनॉक्स और सिनेपॉलिस शामिल नहीं हैं.