हैदराबाद : Salaam Venky Trailer OUT: 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस काजोल की अगली फिल्म 'सलाम वेंकी' का ट्रेलर सोमवार (14 नवंबर) को बाल दिवस 2022 के मौके पर रिलीज हो गया है. काजोल फिल्म में एक बहादुर का किरदार कर रही हैं, जो अपने बेटे की जानलेवा बीमारी के आगे दिवार बनकर खड़ी हैं. फिल्म का ट्रेलर मार्मिक, इमोशनल और जिंदगी का पाठ पढ़ाने वाला है. इस फिल्म से काजोल ने एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर धमाल की तैयारी कर ली है.
कैसा है फिल्म का ट्रेलर?
'सलाम वेंकी' का 2.17 मिनट का ट्रेलर मां और बेटी की कहानी पर टिका हुआ है. काजोल बतौर बहादुर मां अपने बेटे की जिंदगी को फिर से नई करने की जुगत में है. काजोल का बेटा एक जानलेवा बीमारी से ग्रस्त है, जिसका ख्याल रखने के लिए काजोल दिन रात मेहनत करने में जुटी हुई हैं. यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है. यह फिल्म बच्चों के लिए एक मां के संघर्ष को बयां करती है.
कब रिलीज होगी फिल्म ?