दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Salaam Venky Trailer OUT: बहादुर मां बन बेटे की बीमारी से लड़ रहीं काजोल, आमिर खान की भी दिखी झलक - Kajol movie trailer

Salaam Venky Trailer OUT: 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस काजोल की अगली फिल्म सलाम वेंकी का ट्रेलर रिलीज हो गया है.

Salaam Venky Trailer OUT
Salaam Venky Trailer OUT

By

Published : Nov 14, 2022, 1:12 PM IST

Updated : Nov 14, 2022, 1:31 PM IST

हैदराबाद : Salaam Venky Trailer OUT: 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस काजोल की अगली फिल्म 'सलाम वेंकी' का ट्रेलर सोमवार (14 नवंबर) को बाल दिवस 2022 के मौके पर रिलीज हो गया है. काजोल फिल्म में एक बहादुर का किरदार कर रही हैं, जो अपने बेटे की जानलेवा बीमारी के आगे दिवार बनकर खड़ी हैं. फिल्म का ट्रेलर मार्मिक, इमोशनल और जिंदगी का पाठ पढ़ाने वाला है. इस फिल्म से काजोल ने एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर धमाल की तैयारी कर ली है.

कैसा है फिल्म का ट्रेलर?

'सलाम वेंकी' का 2.17 मिनट का ट्रेलर मां और बेटी की कहानी पर टिका हुआ है. काजोल बतौर बहादुर मां अपने बेटे की जिंदगी को फिर से नई करने की जुगत में है. काजोल का बेटा एक जानलेवा बीमारी से ग्रस्त है, जिसका ख्याल रखने के लिए काजोल दिन रात मेहनत करने में जुटी हुई हैं. यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है. यह फिल्म बच्चों के लिए एक मां के संघर्ष को बयां करती है.

कब रिलीज होगी फिल्म ?

तमिल की मशहूर एक्ट्रेस रेवती ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. फिल्म इस साल 9 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल जल्द ही ओटीटी पर भी अपना डेब्यू करने वाली हैं. एक्ट्रेस 'द गुड वाइफ- प्यार, कानून, धोखा' के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं.

सलाम वेंकी का ट्रेलर रिलीज

आमिर खान की दिखी झलक

'सलाम वेंकी' के ट्रेलर के आखिर में काजोल अस्पताल में अपने बेटे के ठीक होने की दुआ कर रही हैं. इस सीन में आमिर खान की भी झलक देखने को मिली है. फिल्म की कहानी और ट्रेलर के प्लॉट से पता चलता है कि आमिर इस फिल्म में काजोल की फैमिली में एक बड़ा रोल प्ले करते नजर आएंगे.

ये भी पढे़ं : Children's Day 2022: बॉलीवुड सेलेब्स बच्चों संग ऐसे मना रहे चिल्ड्रंस डे, देखें तस्वीरें-वीडियो

Last Updated : Nov 14, 2022, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details