मुंबई: गुजरे जमाने की ब्यूटी क्वीन-एक्ट्रेस सायरा बानो ने हाल ही अपने पुराने दिनों को याद किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें साझा की है, जहां एक पोस्ट में उन दिनों की स्टैंडअलोन छवि दिखाई गई, वहीं दूसरे पोस्ट में वह अपने दिवंगत पति और सिनेमा के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार के साथ पोज देती दिख रही हैं.
सायरा बानो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी और अपने दिवंगत पति दिलीप कुमार की तस्वीर साझा की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने एक प्यारा नोट छोड़ा है. उन्होंने लिखा है, 'तैयार हो जाओ और जाओ. हमारी लाइफ एक्शन से भरा हुआ था. साहिब एक समाज-सेवी और प्यारे शख्स थे. हम द नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड जैसे फंक्शन्स और एसोसिएशन में इसलिए जाते थे, ताकि फिजिकली हैंडीकैप्ड, विधवाओं जैसे जरूरतमंदों के लिए मदद कर सके. वह मुझे अपने पैरों पर खड़ा रखता था. वह एक पल में तैयार हो जाता था. मुझे उसके साथ तालमेल बैठने के लिए हर काम जल्दी-जल्दी करना पड़ता था. अगर मुझे देर होती तो वह कार का हॉर्न बजाते थे, ये हॉर्न मुझे नीचे जाने के लिए जोर-जोर से बुलाते थे. आगे मैं उनके साथ शॉपिंग में उनकी कोशिशों के बारे में शेयर करूंगी.'