मुंबई:फिल्म मेकर करण जौहर के लोकप्रिय चैट शो'कॉफी विद करण 8' के नए एपिसोड में एक्टर सैफ अली खान अपनी मां और दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के साथ पहुंचे, जहां मां-बेटे ने कई मुद्दों पर बात की और खुलासे किए. इस दौरान स्ट्रीमिंग चैट शो 'कॉफी विद करण' में सैफ ने एक्ट्रेस अमृता सिंह के साथ अपने सेपरेशन पर भी खुलकर बात की. हम-तुम एक्टर ने सेपरेशन से जुड़ी भावनात्मक जटिलताओं के बारे में बात की और बताया कि कैसे उनकी मां हमेशा उनका साथ देती आई हैं.
करण जौहर ने सैफ से जब पूछा कि मुझे लगता है कि आपकी मां ने आपका हमेशा साथ दिया है. इस पर सैफ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा 'आप जानते हैं, जब मैंने ऐसा किया तो वह मेरे साथ थीं और उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है. सैफ अली खान ने कहा दुर्भाग्य से मैंने 20 साल की उम्र में शादी का फैसला किया, चीजें बदल जाती हैं, लेकिन वह मुझे सपोर्ट देती थी. अमृता के लिए सैफ ने कहा कि वह मेरे लिए अद्भुत हैं और वह मेरे दो बच्चों की मां हैं. मेरे उनके साथ अच्छे संबंध हैं और अब सब सम्मानजनक है. बहुत बुरा होता है, जब ये चीजें काम नहीं करतीं.