दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अमृता सिंह संग सेपरेशन पर सैफ अली खान ने की खुलकर बात, बोले- आसान नहीं होता - सैफ अली खान

Saif Ali On Separation With Amrita : एक्टर सैफ अली खान करण जौहर के फेमस चैट शो कॉफी विद करण 8 में पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी पूर्व पत्नी अमृता सिंह के साथ हुए सेपरेशन पर खुलकर बात की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By IANS

Published : Dec 28, 2023, 9:27 PM IST

मुंबई:फिल्म मेकर करण जौहर के लोकप्रिय चैट शो'कॉफी विद करण 8' के नए एपिसोड में एक्टर सैफ अली खान अपनी मां और दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के साथ पहुंचे, जहां मां-बेटे ने कई मुद्दों पर बात की और खुलासे किए. इस दौरान स्ट्रीमिंग चैट शो 'कॉफी विद करण' में सैफ ने एक्ट्रेस अमृता सिंह के साथ अपने सेपरेशन पर भी खुलकर बात की. हम-तुम एक्टर ने सेपरेशन से जुड़ी भावनात्मक जटिलताओं के बारे में बात की और बताया कि कैसे उनकी मां हमेशा उनका साथ देती आई हैं.

सैफ अली खान

करण जौहर ने सैफ से जब पूछा कि मुझे लगता है कि आपकी मां ने आपका हमेशा साथ दिया है. इस पर सैफ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा 'आप जानते हैं, जब मैंने ऐसा किया तो वह मेरे साथ थीं और उन्‍होंने कहा कि मुझे विश्वास है. सैफ अली खान ने कहा दुर्भाग्य से मैंने 20 साल की उम्र में शादी का फैसला किया, चीजें बदल जाती हैं, लेकिन वह मुझे सपोर्ट देती थी. अमृता के लिए सैफ ने कहा कि वह मेरे लिए अद्भुत हैं और वह मेरे दो बच्चों की मां हैं. मेरे उनके साथ अच्छे संबंध हैं और अब सब सम्मानजनक है. बहुत बुरा होता है, जब ये चीजें काम नहीं करतीं.

सैफ ने आगे कहा कि सेपरेशन पर मैंने सबसे पहले अपनी मां से बात की थी, जिन्होंने एक गहरी सांस ली और फोन पर एक बार फिर विराम लिया और कहा कि अगर आप यही चाहते हैं तो मैं आपके साथ हूं.

वहीं, दिग्गज एक्ट्रेस और सैफ की मां शर्मिला ने कहा कि 'जब आप इतने लंबे समय से साथ हैं और आपके दो प्यारे बच्चे हैं तो ब्रेकअप करना आसान नहीं होता और चीजों में सामंजस्य बिठाना मुश्किल होता है, हर कोई आहत होता है और इसलिए वह दौर अच्छा नहीं होता.

करण ने पूछा कि क्या आपने अमृता के साथ अपना रिश्ता जारी रखा? तो इस पर शर्मिला ने कहा हां हां, मैंने किया. लेकिन चीजों को सही करने में समय लगता है और यह हमारे लिए खुशी का समय नहीं था क्योंकि इब्राहिम सिर्फ तीन साल का था. हम बच्चों से बहुत प्यार करते थे और हम अमृता और दो बच्चों को खोने का डर महसूस करने लगे थे. इसलिए, सिर्फ उसे ही नहीं हमें भी इन सबके साथ तालमेल बिठाना पड़ा. 'कॉफी विद करण' डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है.

यह भी पढ़ें:कॉफी विद करण में शर्मिला टैगोर ने कहा, 'सैफ कोई बिगड़ैल लड़का नहीं था, लेकिन....

ABOUT THE AUTHOR

...view details