हैदराबाद: फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही साईं पल्लवी स्टारर 'गार्गी' शहर भर में चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं, राहत की बात है कि फिल्म को सेंसर बोर्ड ने यू/ए सर्टिफिकेट जारी कर दिया है. 'गार्गी' को गुरुवार को पहले प्रेस के सदस्यों की एक बड़ी संख्या में दिखाया गया था और सभी को अच्छी लगी. एक्ट्रेस की हालिया फिल्म 'विराट पर्व' बॉक्स ऑफिस पर असफल रही, ऐसे में अब सभी की नजरें 'गार्गी' पर टिकी हुई हैं.
साई पल्लवी की 'गार्गी' को मिला सेंसरशिप सर्टिफिकेट, इस दिन रिलीज होगी फिल्म - बॉलीवुड ताजा खबर
साईं पल्लवी स्टारर फिल्म 'गार्गी' रिलीज होने को तैयार है. ऐसे में राहत भरी खबर है कि फिल्म को सेंसर बोर्ड ने यू/ए सर्टिफिकेट जारी कर दिया है.
साई पल्लवी