दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कश्मीरी पंडितों पर विवादित बयान देना साई पल्लवी को पड़ा भारी, FIR - कश्मीर साई पल्लवी बयान

साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी ने कश्मीरी पंडितों के पलायन की पीड़ा की तुलना एक ऐसी घटना से कर दी है. सोशल मीडिया पर बवाल मचने के बाद एक्ट्रेस पर एफआईआर दर्ज की गई है.

etv bharat
साई पल्लवी

By

Published : Jun 17, 2022, 12:40 PM IST

मुंबईःसाउथ फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस साई पल्लवी के एक बयान ने सोशल मीडिया पर बवाल जारी है. एक्ट्रेस ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में दिखाए गए कश्मीरी पंडितों के पलायन की तुलना एक घटना से की है, जिसके बाद चारों तरफ एक्ट्रेस के खिलाफ बयानबाजी हो रही है. कश्मीरी हिंदुओं को लेकर विवादित बयान देने पर साई पल्लवी पर एफआईआर दर्ज हुई है.

बता दें कि कश्मीरी पंडितों को दिए गए एक बयान को लेकर हैदराबाद के एक पुलिस स्‍टेशन में एक्ट्रेस के खिलाफ FIR दर्ज कराई जा चुकी है. दरअसल, एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में 'द कश्मीरी फाइल्स' में दिखाए 'कश्मीरी पंडितों के पलायन' और नरसंहार की तुलना गायों की तस्करी करने वाले एक मुस्लिम ड्राइवर की लिचिंग से की थी. एक इंटरव्यू में साई पल्लवी ने कहा है, फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में देखा गया है कि उस समय कैसे कश्मीरी पंडितों को मार दिया गया था.

उन्होंने आगे कहा था, यदि आप इस मुद्दे को एक धार्मिक संघर्ष के रूप में देख रहे हैं, तो हाल ही में एक घटना हुई जहां एक मुस्लिम ड्राइवर जो गाय को ले जा रहा था, उसे पीटा गया और जबरन 'जय श्री राम' के नारे लगाने के लिए मजबूर किया गया. तो इन दो घटनाओं में क्या फर्क है'. वहीं, सोशल मीडिया पर साई पल्लवी के बयान पर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं. कुछ यूजर्स ने उनके साहस की सराहना भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details