हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना फिल्म 'पुष्पा- द राइज' से धमाका करने के बाद अब 'पुष्पा-द रूल' की तैयारी में जुट गए हैं. फैंस को 'पुष्पा-2' का बेसब्री से इंतजार है. सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म 'पुष्पा' के पहले पार्ट ने देश और दुनिया में हंगामा मचा दिया था. फिल्म के सभी गाने लोगों के सिर चढ़कर बोले थे. अब 'पुष्पा-2' को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. फिल्म में एक और खूबसूरत और धांसू एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है.
जानें कौन है ये एक्ट्रेस?
यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि वहीं है, जिन्होंने कभी एक गोरा बनाने वाली क्रीम कंपनी के लिए एड करने के करोड़ों रुपये का ऑफर ठुकरा दिया था. जी हां, हम बात कर रहे हैं साउथ सुपरस्टार धनुष स्टारर फिल्म 'मारी-2' और नेचुरल स्टार नानी की 'श्याम सिंघा रॉय' जैसी सुपरहिट साउथ फिल्मों में बतौर लीड नजर आईं साई पल्ल्वी की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'पुष्पा-2' में साई अहम रोल में नजर आने वाली हैं. वह फिल्म में कैमियो रोल में दिखेंगी. अभी फिल्म मेकर्स की ओर से ऐसी कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कहा जा रहा है कि साई बहुत जल्द फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगी.