मुंबई: इंडियन क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और जाने-माने रैपर एमसी स्टैन के साथ क्रिकट खेलते हुए वीडियो और लेटेस्ट तस्वीरों को खूब पसंद किया जा रहा है. कुछ ही घंटों में लाखों की संख्या में सचिन और एमसी स्टैन देख चुके हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स इनकी तस्वीरों और फोटो को खूब लाइक कर रहे हैं.
स्टेज पर एमसी स्टैन के नाम से पॉपुलर हैं अल्ताफ तडवी
बता दें कि अल्ताफ तडवी जो स्टेज पर एमसी स्टैन के नाम से पॉपुलर हैं. एमसी स्टैन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सचिन तेंदुलकर के साथ एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सचिन बैटिंग करते दिख रहे हैं. वहीं पॉप सिंगर एमसी स्टैन बॉलिंग करते दिख रहे हैं. वहीं मौके पर दोनों के फैंस चियर्स करते दिख रहे हैं. वहीं खेल के बाद सचिन और एमसी स्टैन पोज देकर फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं.