मुंबई: मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक '800' का ट्रेलर आज 5 सितंबर को रिलीज हो गया है. भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ट्रेलर के लॉन्च इवेंट में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस अवसर पर मुथैया मुरलीधरन भी उपस्थित थे.मुथैया मुरलीधरन बायोपिक 800 ट्रेलर मुथैया मुरलीधरन बायोपिक 800 ट्रेलर क्रिकेट के दिग्गजों ने एक साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्स के अनुसार, सचिन तेंदुलकर ने मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक '800' के ट्रेलर का रिलीज किया. यह फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज होगी. इस कार्यक्रम में श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सनत जयसूर्या भी मौजूद थे. बता दें कि मुथैया मुरलीधरन के अपने करियर में 800 विकेट लेने के रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं. यहीं वजह से फिल्म का नाम 800 रखा गया है. तमिल फिल्म हिंदी और तेलुगु में भी रिलीज होगी.
मीडिया से बात करते हुए मुरलीधरन ने बताया, 'मुझे बहुत गर्व है क्योंकि वे (सचिन तेंदुलकर और सनथ जयसूर्या) आए और मेरे लिए इसे लॉन्च किया. मुझे ये भी लगता है कि ये प्रोजेक्ट पिछले 5 साल से चल रहा है और अब जाकर साकार हुआ है. उम्मीद है कि लोग इस फिल्म का आनंद लेंगे.' ऑस्कर विनर फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के एक्टर मधुर मित्तल अपनी बायोपिक में महान श्रीलंकाई स्पिनर की भूमिका निभाते नजर आएंगे.