मुंबई : 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर आज 24 अप्रैल को 50 साल के हो गए हैं. सचिन तेंदुलकर ऑल टाइम बेस्ट क्रिकेटर्स में से एक माने जाते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के दमदार बल्लेबाज कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. वहीं, इस खास मौके फैंस के अलावा बी-टाउन सेलेब्स ने भी सचिन को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने इंस्टाग्राम के जरिए सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर सचिन की एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, 'हमारे स्टार को जन्मदिन की शुभकामनाएं. दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज, एक अद्भुत इंसान और साथी टॉरियन. आपकी तरह कोई नही है.'
66 की उम्र में यंग दिखने वाले बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने भी बल्लेबाज को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी और सचिन की एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, 'क्रिकेट के ऑल टाइम ग्रेट में से एक और वास्तव में खेल जगत को जन्मदिन की बधाई. सचिन तेंदुलकर आप न केवल एक प्रेरक खिलाड़ी हैं बल्कि एक महान पति, पिता और नागरिक भी हैं.'