हैदराबाद :बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म फाइटर से चर्चा में हैं. साथ ही वह अपनी नई रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं. ऋतिक साल 2023 से सिंगर सबा आजाद को डेट कर रहे हैं. ऋतिक और सबा आजाद ने अपनी रिलेशनशिप को करण जौहर के 50वें बर्थडे पर साथ आकर जगजाहिर कर दिया था. इसके बाद से कपल खुलेआम कभी डिनर तो कभी मूवी डेट पर साथ में जाता है. ऋतिक और सबा को आए दिन डेट पर स्पॉट किया जाता है. वहीं, सबा आजाद शादी से पहले ही ऋतिक की फैमिली का हिस्सा बन चुकी हैं. ऋतिक के घर में होने वाले हर फंक्शन में सबा जरूर दिखती हैं. अब ऋतिक भतीजा सुनारिका के बर्थडे बैश में सबा आजाद को भी देखा गया है.
सबा आजाद और सुनारिका ने इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड की हैं. ऋतिक रोश की भतीजी सुनारिका के बर्थडे सेलिब्रेशन में पूरा परिवार नजर आ रहा है. सबा आजाद ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा है, बीती रात अपनी सुरू बीन का बर्थडे सेलिब्रेशन, स्वीटेस्ट ब्रेवेस्ट और मोस्ट टैलेंटेड गर्ल सुनारिका को जन्मदिन की बधाई, हमेशा खुश रहो, आपकी आयु लंबी हो, प्लीज थैंक्स.. गर्ल दुनिया को हिला देती हैं और दो लड़कियां यहां भी हैं.