दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

PHOTOS : ऋतिक रोशन के घर बर्थडे पार्टी में दिखीं सबा आजाद, एक-दूजे के गले में हाथ डाल कपल ने फैमिली संग कराए पोज - ऋतिक रोशन की भतीजी सुनारिका का बर्थडे

Hirthik Roshan and Saba Azad Photos : सबा आजाद को बॉयफ्रेंड ऋतिक रोशन के घर एक बर्थडे सेलिब्रेशन में देखा गया है. यहां से वायरल हुई तस्वीरों पर डाले एक नजर.

Saba Azad
सबा आजाद

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 15, 2023, 11:28 AM IST

Updated : Sep 15, 2023, 11:47 AM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म फाइटर से चर्चा में हैं. साथ ही वह अपनी नई रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं. ऋतिक साल 2023 से सिंगर सबा आजाद को डेट कर रहे हैं. ऋतिक और सबा आजाद ने अपनी रिलेशनशिप को करण जौहर के 50वें बर्थडे पर साथ आकर जगजाहिर कर दिया था. इसके बाद से कपल खुलेआम कभी डिनर तो कभी मूवी डेट पर साथ में जाता है. ऋतिक और सबा को आए दिन डेट पर स्पॉट किया जाता है. वहीं, सबा आजाद शादी से पहले ही ऋतिक की फैमिली का हिस्सा बन चुकी हैं. ऋतिक के घर में होने वाले हर फंक्शन में सबा जरूर दिखती हैं. अब ऋतिक भतीजा सुनारिका के बर्थडे बैश में सबा आजाद को भी देखा गया है.

सबा आजाद और सुनारिका ने इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड की हैं. ऋतिक रोश की भतीजी सुनारिका के बर्थडे सेलिब्रेशन में पूरा परिवार नजर आ रहा है. सबा आजाद ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा है, बीती रात अपनी सुरू बीन का बर्थडे सेलिब्रेशन, स्वीटेस्ट ब्रेवेस्ट और मोस्ट टैलेंटेड गर्ल सुनारिका को जन्मदिन की बधाई, हमेशा खुश रहो, आपकी आयु लंबी हो, प्लीज थैंक्स.. गर्ल दुनिया को हिला देती हैं और दो लड़कियां यहां भी हैं.

वहीं, सुनारिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की लगभग सारी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में ऋति रोशन और सबा आजाद एक-दूजे के गले में हाथ डाले पोज करा रहे हैं. तस्वीरों में ऋतिक की मां पिंकी रोशन, चाचा राजेश रोशन और बहन पश्मीना भी दिख रही हैं.

ऋतिक रोशन की अपकमिंग एरियल-एक्शन फिल्म फाइटर 25 जनवरी 2024 को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर भी नजर आएंगे.

ये भी पढे़ं : Jawan Special Screening: 'जवान' की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए YRF स्टूडियों पहुंचें SRK, ऋतिक रोशन समेत कई सितारें

Last Updated : Sep 15, 2023, 11:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details