लॉस एंजिलेस: वर्ल्डवाइड 1150 करोड़ रूपये कमाने वाली साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' का जलवा अभी तक बरकरार है. साउथ के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजमौली की फिल्म 'आरआरआर' बीते साल 25 मार्च को रिलीज हुई थी. फिल्म में साउथ के दो सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और राम चरण तेजा ने लीड रोल प्ले किया था, जिसके चलते दोनों स्टार्स वर्ल्डवाइड फेमस हो चुके हैं. अब 'आरआरआर' को लेकर जो खबर सामने आई है, उसे जानने के बाद शायद ही आप उस पर विश्वास कर पाएं. इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर वाहवाही लूट रही फिल्म 'आरआरआर' लॉस एंजेलिस (अमेरिका) में टीसीएल के चीनी थिएटर्स में 9 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. चौंकाने वाली बात यह है कि महज 98 सेकेंड में फिल्म की सारी टिकट बिक गईं.
चंद मिनट में बिक गईं सभी टिकट
मीडिया की मानें तो दुनिया के सबसे बड़े आईमैक्स चीनी थिएटर्स में स्क्रीनिंग के लिए सभी टिकट महज 98 सेकेंड में बिक गईं. इस बात की जानकारी बियॉन्ड फेस्ट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए सामने आई है. ट्वीट में लिखा है, 'फिल्मी दुनिया के इतिहास में किसी भी इंडियन फिल्म के साथ ऐसा नहीं हुआ है, यह आधिकारिक और ऐतिहासिक है, आरआरआर ने 98 सेकेंड में चाइनीस थिएटर्स को बेच दिया, आज तक किसी भारतीय फिल्म ने ऐसा नहीं किया है, क्योंकि आरआरआर जैसी फिल्म पहले कभी बनी ही नहीं है, एस.एस राजामौली का धन्यवाद'.