Navya Naveli-Siddhant: गोवा से लौटे रूमर्ड लवबर्ड्स नवेली नंदा और सिद्धांत चतुर्वेदी! मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट - नव्या नवेली नंदा और सिद्धांत चतुर्वेदी गोवा
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की ग्रैंड-डॉटर नव्या नवेली नंदा और सिद्धांत चतुर्वेदी को एक साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. रूमर्ड कपल को व्हाइट कलर के कैजुअल ड्रेस में नजर आए.
नवेली नंदा और सिद्धांत चतुर्वेदी
By
Published : Jun 4, 2023, 10:56 PM IST
मुंबई:बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन की ग्रैंड-डॉटर नव्या नवेली नंदा और सिद्धांत चतुर्वेदी अपने डेटिंग की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं. कपल को अक्सर साथ में देखा जाता है. हाल ही में रूमर्ड लवबर्ड्स को एक साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
बॉलीवुड अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी और नव्या नवेली नंदा आज (4 जून को) एक साथ नजर आए. रूमर्ड कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर साथ देखा गया. पैपराजी के मुताबिक, वे गोवा से लौट रहे हैं. वीडियो में सिद्धांत जहां व्हाइट कलर के टी-शर्ट के साथ मैचिंग पैंट पहने नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने आउटफिट को मैचिंग कैप और ब्लैक मास्क के साथ पेयर किया. वहीं, नव्या ने भी व्हाइट कलर के टॉप और ब्लैक पैंट में नजर आई. दोनों को मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए एक-दूसरे से बात करते कैमरे में कैद किया गया.
फिल्म 'फोन भूत' के प्रमोशन के दौरान सिद्धांत ने नव्या के साथ अपने रूमर्ड रिलेशनशिप के बारे में बात की थी. एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने कहा, 'मैं डेट कर रहा हूं, किसी को देख रहा हूं.' करण जौहर के 50वें जन्मदिन की पार्टी में दोनों को एक साथ डांस करते देखे जाने के बाद डेटिंग की अफवाहों ने रफ्तार पकड़ ली. हाल ही में, सिद्धांत को चीयरअप करने एक फैशन शो में पहुंची नव्या को अपनी मां श्वेता बच्चन के साथ देखा गया था. नव्या और सिद्धांत के परेंट्स एक-दूसरे के अगल-बगल में बैठे थे. उनकी उपस्थिति ने कपल के रिश्ते की अफवाहों में आग में घी डालने का काम किया.
सिद्धांत चतुर्वेदी का वर्क फ्रंट सिद्धांत चतुर्वेदी अगली बार फिल्म 'खो गए हम कहां' में नजर आएंगे, जिसमें वह अनन्या पांडे और आदर्श गौरव के साथ नजर दिखेंगे. उनके पाइपलाइन में मालविका मोहनन संग 'युधरा' भी है.