मुंबई: कंटेंट क्रिएटर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रूही दोसानी कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. रूही कांस में उपस्थिति के दौरान जेंडरलेस फैशन को फिर से प्रदर्शित करेंगी. रूही दोसानी कांस को लेकर बेहद एक्साइटेड नजर आईं. इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'वी देसी ग्रुप' से शुरुआत करने और अपने देश वापस आने के बाद मुझे नहीं पता था कि एक कलाकार के रूप में मेरी यात्रा कैसे आगे बढ़ेगी.' 'मेरा विजन हमेशा अपने क्राफ्ट के साथ फिर से ग्लोबल पहचान बनाने की थी.'
उन्होंने आगे कहा कि 'कांस फिल्म फेस्टिवल द्वारा दिया गया अवसर हर एक कलाकार का सपना होता है! ऐसा लगता है कि मेरी प्रतिभा को दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में से एक द्वारा पहचाना जा रहा है.' रूही दोसानी ने अपनी भावनाओं को साझा करते हुए आगे कहा कि 'मेरा मानना है कि यह मेरे लिए यह दिखाने का मौका है कि भारत हमेशा अपने दृष्टिकोण में कैसे प्रगतिशील रहा है.' 'इस साल कांस के साथ मेरा विजन जेंडरलेस फैशन के विचार को बढ़ावा देने और वैश्विक पहचान बनाने का है.'