दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Rubina Dilaik Health Update : सूजे होंठ और उतरा चेहरा... रुबीना दिलैक की तबीयत हुई इतनी खराब, बोलीं- मैं बत्तख... - रुबीना दिलैक हेल्थ

टीवी जगत की फेमस एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने सोशल मीडिया पर अपना हेल्थ अपडेट फैंस के साथ शेयर किया है, जिसमें उनके होंठ सूजे हुए हैं और वह बुखार में हैं. हालांकि उन्होंने पोस्ट के साथ मजेदार कैप्शन दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 11, 2023, 10:13 PM IST

मुंबई:'बिग बॉस 14' की विजेता और टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ अपनी एक से बढ़कर एक मस्त पोस्ट अक्सर शेयर करती रहती हैं. हालांकि इस बार एक्ट्रेस ने कोइ नया फोटो या वीडियो नहीं बल्कि अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है. इसी के साथ रुबीना ने पोस्ट कर लिखा कि उन्हें बुखार है और उनके होंठ सूज गए हैं, जिससे वह बत्तख की तरह दिख रही हैं.

बता दें कि रुबीना ने इंस्टाग्राम पर अपने चेहरे और होंठों की तस्वीरें साझा कीं और कैप्शन में लिखा, बुखार, गले में खराश, इंफेक्शन और होंठ सूजे हुए हैं, मैं निश्चित रूप से एक बत्तख की तरह दिख रही हूं. उन्होंने आगे लिखा कि मैं निराश हूं और खुद को देखकर हंसी भी आ रही है. रुबीना को डांस-बेस्ड रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में देखा गया था और वह फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 12 में फाइनलिस्ट भी थीं. रुबीना ने साल 2022 में 'अर्ध' के साथ एक्टिंग जगत में शुरुआत की थी.

आगे बता दें कि रुबीना की ऐसी हालत देख उनके फैंस और फ्रेंड्स बेहद चिंतित नजर आए. एक फैन ने कहा 'मैम आप डॉक्टर को दिखा लो', वहीं एक अन्य ने लिखा 'अपना ध्यान रखिए आप जल्द ठीक हो जाएंगी'. इसके अलावा टीवी जगत के तमाम सितारों ने भी उनका हालचाल पूछा और ख्याल रखने को कहा है. इसके साथ ही बिग बॉस 14 में उनके को कंटेस्टेंट रहे जान कुमार सानू ने भी कमेंट कर लिखा कि प्लीज प्लीज अपना ध्यान रखिए. यह हर कहीं फैल रहा है. वहीं, एक्ट्रेस प्रगति मेहरा ने लिखा डैम आपका फेस देखकर लगता है कि आपने कुछ गलत खा लिया है. (एजेंसी इनपुट)

यह भी पढ़ें:Bigg Boss 16: शिव ठाकरे के लिए गोल्डन चांस लेकर बिग बॉस में पहुंचे रोहित शेट्टी, दिया ये शानदार ऑफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details