दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Rubina Dilaik: टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक का हुआ कार एक्सीडेंट, पति अभिनव शुक्ला ने ट्वीटर पर शेयर किया इंसिडेंट

बिग बॉस फेम एक्ट्रेस रुबीना दिलैक का हाल ही में कार एक्सीडेंट हो गया है. जिसकी सूचना उनके हसबैंड ने ट्वीटर के माध्यम से दी है.

rubina dilaik have met an car accident
बिग बॉस फेम एक्ट्रेस रुबीना दिलैक का हुआ कार एक्सीडेंट

By

Published : Jun 11, 2023, 12:42 PM IST

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक का कार एक्सीडेंट हो गया है, उनके पति अभिनव शुक्ला ने उनकी हैल्थ अपडेट और एक्सीडेंट की डिटेल ट्विटर पर शेयर की है. लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री 10 जून को एक कार दुर्घटना का शिकार हो गईं. यह घटना मुंबई में हुई जब वह दोपहर में अपनी कार से कहीं जा रही थी.

रुबीना और अभिनव ने ट्वीटर पर निकली अपनी भड़ास

एक्सीडेंट के बाद उनके पति अभिनव शुक्ला ने दुर्घटना की डिटेल शेयर करने के लिए अपने ट्विटर अकाउंट का सहारा लिया. उन्होंने यह भी बताया कि रुबीना ठीक हैं और वह उसे मेडिकल के लिए ले जा रहे हैं. अभिनव ने घटना की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट कीं और साथ ही उन्होंने ट्वीटर पर अपनी भड़ास भी निकाली उन्होंने कहा,' जो हमारे साथ हुआ वो आपके साथ भी हो सकता है. उन लोगों से सावधान रहें जो वाहन चलाते हुए फोन पर बात करते हैं और ट्रैफिक लाइट जंप करते हैं. बाकी डिटेल बाद में, फिलहाल रुबीना को मेडिकल के लिए लेकर जा रहे हैं, वह अभी ठीक है. इसके साथ ही उन्होंने मुंबई पुलिस से रिक्वेस्ट की है कि वह इसके खिलाफ स्ट्रिक्ट एक्शन लें'.

वहीं रुबीना ने भी अभिनव के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए एक्सीडेंट के बारे में जानकारी दी. और कहा कि इसकी वजह से मेरे सिर और बैक पर चोटें आई हैं. लेकिन मैंने मेडिकल टेस्ट करवा लिया है तो अब सब ठीक है. उस ट्रक ड्राइवर के ऊपर लीगल एक्शन होना चाहिए. आप लोग भी रोड पर सावधान होकर ड्राइविंग करें, रुल्स हमारी सेफ्टी के लिए ही होते हैं'. इसके साथ ही उन्होंने दुर्घटनास्थल की दो तस्वीरें भी साझा कीं जिनमें कार क्षतिग्रस्त दिख रही हैं.

यह भी पढ़ें: Rubina Dilaik Photos : सूजे होठों के बाद रुबीना दिलैक ने शेयर की 'फिंगर ऑन लिप' तस्वीरें, यहां देखें रेड ब्यूटी की झलक

ABOUT THE AUTHOR

...view details