हैदराबाद : टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक ने अपने फैंस को आखिरकार गुडन्यूज दे ही दी. जी हां, लंबे समय से रुबीना दिलैक के प्रेग्नेंट होने की अटकलें लगाई जा रही थीं. बार-बार एक्ट्रेस की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा था कि एक्ट्रेस जल्द मां बनने जा रही हैं. वहीं, एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी की लाख खबरों पर कभी भी रिएक्ट नहीं किया था, लेकिन अब एक्ट्रेस ने अपने स्टार पति अभिनव शुक्ला संग खूबसूरत रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी का एलान कर दिया है. रुबीना और अभिनव की तस्वीरों पर अब उनके फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं और उन्हें जमकर बधाईयां दे रहे हैं. बता दें, आगामी 28 सितंबर को अभिनव अपना 41वां बर्थडे भी मनाने जा रहे हैं.
रुबीना ने खुद की गुडन्यूज
बता दें आज 15 सितंबर को रुबीना दिलैक ने अपने इंस्टाग्राम पर थोड़ी देर पहले आकर अपने प्रेग्नेंट होने की गुडन्यूज खुद दी है. अपने इस गुडन्यूज पोस्ट में रुबीना ने अपने स्टार पति अभिनव संग अपनी रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर की हैं. इस मैटरनिटी फोटोशूट में कपल ब्लैक एंड व्हाइट कॉस्ट्यूम में शानदार दिख रहा हैं. कपल ने एक यार्ट पर खड़े होकर यह फोटोशूट कराया है.