मुंबई: 'बिग बॉस 14' की विनर रुबीना दिलैक ने प्यारी जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया है. माता-पिता बनने के बाद कपल के घर में खुशी का माहौल है. हालांकि, इसके बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन रुबीना के जिम ट्रेनर ने उन्हें इसके लिए बधाई दी और खबर की पुष्टि की.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रुबिना के जिम ट्रेनर ने एक्ट्रेस के साथ एक पोस्ट शेयर कर उन्हें बधाई दी है. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'बधाई हो.' हालांकि ट्रेनर ने कुछ समय के बाद उस पोस्ट को डिलीट कर दिया है. लेकिन इस पोस्ट ने कुछ फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा. एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, इस कपल ने जुड़वां बच्चियों का स्वागत किया है.
कपल के जुड़वा बच्ची होने की खबर मिलते ही फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देना शुरू कर दिए. एक एक फैन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, 'इस खूबसूरत जोड़ी को बधाई. भगवान आपकी जुड़वां बच्ची को ढेर सारी खुशियां, प्यार और अच्छा स्वास्थ्य दे. आप दोनों के लिए बहुत खुशी हो रही है.'