दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

RRR Team Celebration : RRR फैमिली में ऑस्कर की जीत का जश्न, राम चरण ने फैंस को कहा शुक्रिया, Pics - Naatu Naatu

RRR Team Celebration : राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' के सुपरहिट सॉन्ग 'नाटू-नाटू' के ऑस्कर जीतने के बाद जश्न मनाया जा रहा है. यहां देखें तस्वीरें.

RRR Team Celebration
ऑस्कर

By

Published : Mar 13, 2023, 2:50 PM IST

लॉस एंजिलेस : इंटरनेशनल फिल्म प्लेटफॉर्म पर साउथ सिनेमा ने वो कर दिखाया है, जिसका सभी को इंतजार था. 95वें ऑस्कर्स अवार्ड्स 2023 में एस.एस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' ने अपना परचम लहरा दिया है. फिल्म के सुपरहिट सॉन्ग 'नाटू-नाटू' ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में जीत हासिल कर देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. पूरे देश में इस जीत का जश्न है और वहां अमेरिका में 'आरआरआर' की टीम देश की इस जीत का जश्न मना रही है.

राम चरण

सोशल मीडिया पर 'आरआरआर' के ऑस्कर जीतने के जश्न की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि एक कमरे में 'आरआरआर' फैमिली ऑस्कर की जीत का जश्न चल रहा है. इन तस्वीरों में राम चरण एक गेट के पास दिखाई दे रहे हैं और यह गेट पूरी तरह से सजा हुआ है.

ऑस्कर की जीत का सेलिब्रेशन

वहीं, एक तस्वीर में देखा जा रहा है कि आरआरआर की जीत पर राजमौली अपने परिजनों से गले मिलते दिख रहे हैं. वहीं, इन तस्वीरों में एक तस्वीर ऐसी भी है, जो सबसे खास है. इस तस्वीर में राम चरण डॉल्बी स्टूडियो से ऑस्कर जीतकर बाहर आने के बाद फैंस का हाथ तोड़कर तह दिल से धन्यवाद कर रहे हैं.

फैंस का शुक्रियादा करते हुए राम चरण

एक तस्वीर में नाटू-नाटू के संगीतकार सेलिब्रेशन रूम में पियानो बजा रहे हैं और राम चरण इस मोमेंट को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर रहे हैं.

राजमौली परिजन को गले लगाते हुए

यह नजारा वाकई में देखने लायक है और एक्टर के फैंस उनकी इस खुशी को मसहूस कर सकते हैं. बता दें, आरआरआर बीते साल (2022) 25 मार्च को रिलीज हुई थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1150 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था.

वहीं, फिल्म ने अमेरिका और जापान में मोटी कमाई की थी. ऑस्कर सेरेमनी से पहले आरआरआर लॉस एंजिलेस के एस होटल के थिएटर में भी दिखाई गई थी, जिसकी 1647 टिकटें एक झटके में बिक गई थीं. अमेरिका में फिल्म आरआरआर 300 दिनों से ज्यादा चली थीं.

ये भी पढे़ं : RRR wins Oscar : RRR ने रचा इतिहास, सॉन्ग 'नाटू-नाटू' ने जीता ऑस्कर अवार्ड, सोशल मीडिया पर मची धूम

ABOUT THE AUTHOR

...view details