दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : कहीं कटा केक, तो कहीं चढ़ीं मालाएं, RRR स्टार राम चरण के फैंस भी मना रहे जश्न, ऐसा है साउथ में 'जवान' का क्रेज - साउथ में जवान का क्रेज

WATCH : शाहरुख खान की फिल्म जवान आज बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर कमाई का बड़ा इतिहास रचने जा रही है. वहीं, देखेंगे शाहरुख खान की फिल्म को लेकर साउथ फैंस के बीच कितना क्रेज है.

RRR star Ram charan Global fans
शाहरुख खान की फिल्म जवान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 7, 2023, 9:39 AM IST

हैदराबाद :शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर फिल्म 'जवान' आज 7 सितंबर को देश और दुनियाभर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज हो चुकी है. देशभर में जवान को लेकर शाहरुख खान के फैंस के बीच तगड़ा क्रेज और सेलिब्रेशन है. फिल्म जवान मॉर्निंग शो से धमाका कर रही है और पब्लिक रीव्यू में फिल्म सुपरहिट ही नहीं, बल्कि ब्लॉकबस्टर बताई जा रही है. इस फिल्म को साउथ डायरेक्टर एटली ने डायरेक्ट किया है. वहीं, देखते हैं आखिर साउथ फैंस के बीच कैसा है जवान को लेकर क्रेज है.

तमिलनाडु में जवान का क्रेज

तमिलनाडु में कई थिएटर्स के बाहर जवान के बड़े-बड़े हॉर्डिंग्स लगाए गए हैं और शाहरुख खान के गले में माला पहनाई गई है. बता दें, अकेल तमिलनाडु में जवान की 1.50 लाख एडवांस टिकट बुक हुई हैं. जवान को लेकर तमिल में ज्यादा क्रेज इसलिए भी हैं, क्योंकि एटली ने बनाया है. इसमें साउथ स्टार विजय सेतुपति हैं और म्यूजिक दिया अनिरुद्ध ने, जो यह बताता है कि इन साउथ सितारों की वजह से शाहरुख खान की फिल्म को कितना अटेंशन मिल रहा है. फिल्म में साउथ एक्ट्रेस प्रियामणि भी हैं, जिनकी साउथ सिनेमा में अच्छी फैन फॉलोइंग है.

बता दें, तमिनाडु, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना समेत कई साउथ स्टेट्स में भी जवान को लेकर उतही ही क्रेज है, जितना की नॉर्थ राज्यों हैं. वहीं, ऑस्कर विनिंग फिल्म आरआरआर स्टार राम चरण के ग्लोबल फैंस के बीच भी जवान को लेकर शानदार क्रेज देखने को मिल रहा है. राम चरण के फैंस ने फिल्म जवान को शुभकामनाएं दी हैं. इतना ही नहीं कहीं कटा केक तो कई मालाएं चढ़ाकर फिल्म जवान को सेलिब्रेट किया जा रहा है.

ये भी पढे़ं : Jawan: 'बादशाह' के स्वागत के लिए थिएटर्स के बाहर फैंस का क्रेज देखने लायक, शाहरुख ने ट्वीट कर कहा- 'बिग लव एंड थैंक्यू'

ABOUT THE AUTHOR

...view details