मुंबई :एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी सुपरहिट फिल्म 'आरआरआर' फेम सुपरस्टार राम चरण सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और फैंस के साथ अपने हर पल को शेयर करते रहते हैं. इस बीच एक्टर ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें सेयर की हैं, जिसमें वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के एक ही फ्रेम में नजर आ रहे हैं. ऑस्कर विजेता फिल्म 'आरआरआर' एक्टर राम चरण ने शुक्रवार को महाराष्ट्र सीएम से मुलाकात की. एक्टर के साथ में उनकी पत्नी उपासना भी सीएम से मुलाकात करने पहुंचीं.
पत्नी उपासना संग RRR स्टार राम चरण ने की महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे से मुलाकात, दिखाई झलक - राम चरण महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे तस्वीरें
Ram Charan meets CM Eknath Shinde : आरआरआर स्टार राम चरण पत्नी उपासना के साथ महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से मिले और उन्होंने मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वह सीएम के साथ फोटो क्लिक कराते नजर आ रहे हैं. देखिए यहां.
Published : Dec 22, 2023, 8:31 PM IST
बता दें कि राम चरण ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर महाराष्ट्र सीएम के साथ मुलाकात की एक तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, प्रिय माननीय मुख्यमंत्री गारू, श्रीकांत एकनाथ शिंदे गारू और महाराष्ट्र के लोगों से मुलाकात की, हम आपके असाधारण आतिथ्य और गर्मजोशी के लिए दिल से आभार व्यक्त करते हैं. शेयर्ड तस्वीर में राम चरण, सीएम के साथ गर्मजोशी से मिलते और तस्वीर क्लिक कराते नजर आ रहे हैं. अभिनेता के साथ उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला भी नजर आ रही हैं. तस्वीर में 'आरआरआर' एक्टर ब्लैक पैंट के साथ ब्लू डेनिम शर्ट पहने नजर आ रहे हैं. वहीं, उन्होंने अपने लुक को डैशिंग करने के लिए ब्लैक स्पेक्स के साथ पेयर किया.
इस बीच राम चरण के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही निर्देशक शंकर की अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'गेम चेंजर' में नजर आएंगे. फिल्म में एक्टर के साथ लीड रोल में कियारा आडवाणी दिखाई देंगी. शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म को राजनीति पर बेस्ड एक्शन ड्रामा है, जो कि तेलुगू, तमिल के साथ ही हिंदी में भी रिलीज होगी. पैन-इंडिया फिल्म का निर्माण श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स के बैनर तले दिल राजू और शिरीष गारू द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है. फिल्म की ऑफिशियल रिलीज डेट अभी तक अनाउंस नहीं हुई है.