दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WAR 2 : 'वॉर-2' में ऋतिक रोशन ही नहीं शाहरुख-सलमान संग भी धमाका करेंगे जूनियर NTR, पढ़ें पूरी खबर - जूनियर एनटीआर

'आरआरआर' स्टार जूनियर एनटीआर को आदित्य चोपड़ा ने ऋतिक रोशन के साथ YRF स्पाई यूनिवर्स फिल्म, वॉर 2 के लिए साइन किया है. हालांकि इस पर मेकर्स की ओर से अब तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है.

Etv Bharat
वॉर-2 कास्ट

By

Published : Apr 5, 2023, 1:09 PM IST

मुंबई : 'वॉर 2' को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. खबरों की मानें तो 'वॉर 2' में ऋतिक रोशन संग शाहरुख-सलमान और 'आरआरआर' स्टार जूनियर एनटीआर नजर आ सकते हैं. मंगलवार को अयान मुखर्जी के 'वॉर' का सीक्वल बनाने की खबर आई थी. हालांकि, अयान और यशराज फिल्म्स ने इस एक्शन ड्रामा फिल्म के लिए आधिकारिक तौर पर कोई इनपुट साझा नहीं किया है.

एएनआई के अनुसार, 'जूनियर एनटीआर वॉर 2 में बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन के साथ एक्शन करते दिखेंगे. आदित्य चोपड़ा की यह फिल्म एक ब्लू पैन-इंडियन फिल्म है, जिसमें नॉर्थ और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के टॉप सुपरस्टार हैं. आदित्य चोपड़ा की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है. साउथ इंडिया को जिंदा रखने और इमोशनल लेवल के साथ फिल्म को लोगों से कनेक्ट करने के लिए दोनों सुपरस्टार को एक साथ लाए जाने का विचार किया जा रहा है.

सूत्र ने कहा, 'जूनियर एनटीआर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सम्मानित और फॉलो किए जाने वाले आइकन में से एक हैं. कहा जाता है कि वह अपनी फिल्मों को लेकर बेहद चूजी हैं और अगर उन्होंने फिल्म को मंजूरी दी है, तो इसका मतलब है कि 'वॉर 2' पहली फिल्म को पीछे छोड़ रही है. ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर एक्शन सीन्स बेशक याद रखने वाली होगी.'

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'वॉर', 2019 में रिलीज़ हुई और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा ने भारत में 300 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाली साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म थी.

यह भी पढ़ें :War 2 : 'पठान' के डायरेक्टर का 'वॉर-2' से पत्ता साफ, जानिए अब कौन डायरेक्ट करेगा फिल्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details