मुंबई : 'वॉर 2' को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. खबरों की मानें तो 'वॉर 2' में ऋतिक रोशन संग शाहरुख-सलमान और 'आरआरआर' स्टार जूनियर एनटीआर नजर आ सकते हैं. मंगलवार को अयान मुखर्जी के 'वॉर' का सीक्वल बनाने की खबर आई थी. हालांकि, अयान और यशराज फिल्म्स ने इस एक्शन ड्रामा फिल्म के लिए आधिकारिक तौर पर कोई इनपुट साझा नहीं किया है.
एएनआई के अनुसार, 'जूनियर एनटीआर वॉर 2 में बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन के साथ एक्शन करते दिखेंगे. आदित्य चोपड़ा की यह फिल्म एक ब्लू पैन-इंडियन फिल्म है, जिसमें नॉर्थ और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के टॉप सुपरस्टार हैं. आदित्य चोपड़ा की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है. साउथ इंडिया को जिंदा रखने और इमोशनल लेवल के साथ फिल्म को लोगों से कनेक्ट करने के लिए दोनों सुपरस्टार को एक साथ लाए जाने का विचार किया जा रहा है.