हैदराबाद :साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दो सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और राम चरण का डंका इस वक्त पूरी दुनिया में बज रहा है. साउथ के इन दोनों धांसू एक्टर की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' के सुपरहिट सॉन्ग नाटू-नाटू ने ऑस्कर जीतकर देश का मान बढ़ाया है. वहीं, इस ऐतिहासिक जीत के बाद इन दोनों स्टार्स की देश और दुनिया में फैन फॉलोइंग में भी बढ़ा इजाफा हुआ है. आरआरआर की अपार सफलता के बाद दोनों के पास बड़े-बड़े प्रोजेक्ट आ रहे हैं. हाल ही में जूनियर एनटीआर की ऋतिक रोशन स्टारर अपकमिंग फिल्म 'वॉर-2' में एंट्री का एलान किया गया है. इस फिल्म को हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े प्रोड्क्शन हाउस यशराज बैनर तले बनाया जा रहा है. इस खबर के बाद से जूनियर एनटीआर के फैंस सातवें आसमान पर है.
अब जूनियर एनटीआर के फैंस इस बात का भी जश्न मना रहे हैं कि उन्होंने अपने को-एक्टर राम चरण को ट्विटर पर फॉलोअर्स की रेस में पछाड़ दिया है. ट्विटर पर जूनियर एनटीआर के फॉलोअर्स की संख्या राम चरण के फॉलोअर्स से ज्यादा हो गई है.
इस एक फैन ने जूनियर एनटीआर की तस्वीर के साथ उनके ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स का आंकड़ा शेयर किया है. बता दें, ट्विटर पर जूनियर एनटीआर को 6 मिलियन से ज्यादा फैंस फॉलो करते हैं तो वहीं राम चरण के ट्विटर पर 3 मिलियन से ज्यादा फैंस हैं, लेकिन देखा जाए तो दोनों ही स्टार्स की पॉपुलैरिटी एक-दूजे से जरा भी कम नहीं हैं. लेकिन इंस्टाग्राम पर जूनियर एनटीआर फॉलोअर्स की रेस में राम चरण से पीछे हैं. राम के 13.9 तो जूनियर एनटीआर के 6 मिलियन फॉलोअर्स हैं.