दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

RRR in America : 'आरआरआर' देखने के लिए अमेरिका के इस थिएटर में लगी लंबी लाइन, वीडियो में देखें नजारा - RRR fan celebration live at

RRR in America : अमेरिका के इस मशहूर थिएटर में 'आरआरआर' की स्क्रीनिंग हुई जहां दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी. यहां से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वहां का नजारा साफ-साफ दिख रहा है.

RRR in America
आरआरआर

By

Published : Mar 2, 2023, 11:02 AM IST

Updated : Mar 2, 2023, 11:11 AM IST

लॉस एंजिलेस :साउथ फिल्मों के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजामौली की मेगाब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' का जलवा अभी तक कायम है. देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म 'आरआरआर' का खूब डंका बज रहा है. अब बीते 1 मार्च की शाम लॉस एंजिलेस (अमेरिका) के एक मशहूर थिएटर में फिल्म 'आरआरआर' की स्क्रीनिंग हुई. जिसकी सारी टिकटे झट से बिक गई थी. इस थिएटर में फिल्म आरआरआर को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ जमा हुई थी. अब 'आरआरआर' मेकर्स ने इस थिएटर के बाहर का वो नजारा वीडियो में दिखाया है, जिसमें फिल्म के देखने आए दर्शकों की लंबी लाइन साफ-साफ दिख रही है. बता दें, अमेरिका में 'आरआरआर' बीते 342 दिनों से सिनेमाघरों में चल रही है.

वहीं, बीती शाम लॉस एंजिलेस के मशहूर थिएटर 'द थिएटर एट एस होटल' (The Theatre at Ace Hotel) में इस फिल्म की स्क्रीनिंग हुई. इस थिएटर में 1647 सीटें हैं, जो एक झटके में सब की सब टिकट बिक गई थी. यहां, दर्शकों ने जमकर फिल्म आरआरआर का लुत्फ उठाया.

फिल्म देखने के लिए लगी लंबी लाइन

'आरआरआर' मेकर्स ने जो वीडियो शेयर किया है. उसमें देखा जा रहा है कि थिएटर के बाहर दर्शकों की लंबी लाइन लगी हुई है. इसमें इंडियन और फॉरेन दोनों तरह की ऑडियंस है. वीडियो को देखकर पता चलता है कि रात के समय में दर्शकों की लंबी लाइन यह बताती है कि अमेरिका में आरआरआर का क्रेज अभी भी है. यह आरआरआर फैन का लाइव सेलिब्रेशन का वीडियो है, जो देखते ही बन रहा है.

RRR की ऑस्कर पर नजर

बता दें, आज से 10वें दिन यानि 12 मार्च को 95वें ऑस्कर अवार्ड्स 2023 का आयोजन होने जा रहा है. आरआरआर के सुपरहिट सॉन्ग नाटू-नाटू को बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर नॉमिनेशन मिला है. अब पूरे देश की नजर इस अवार्ड पर टिकी हुई है.

ये भी पढे़ं : HCA Film Awards 2023 : 5 इंटरनेशनल अवार्ड्स जीतने पर गदगद हुए RRR स्टार राम चरण, जानिए क्या बोले

Last Updated : Mar 2, 2023, 11:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details