दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'RRR' फेम डायरेक्टर राजामौली का अमेरिका में बजा डंका, जानें क्यों छपी अखबार के फ्रंट पेज पर फोटो - SS Rajamouli LA Times front page

फिल्म 'आरआरआर' के डायरेक्टर एस.एस राजामौली का दुनियाभर में डंका बज रहा है. अब अमेरिका के अग्रणी अखबार के फ्रंट पेज पर उनकी तस्वीर छपी है. जानिए क्या है इसकी वजह?

डायेक्टर राजामौली
डायेक्टर राजामौली

By

Published : Nov 26, 2022, 12:35 PM IST

हैदराबाद :'बाहुबली' और 'आरआरआर' जैसी मेगाब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने एक बार फिर देश का परचम लहराया है. राजमौली की इस साल रिलीज हुई फिल्म 'आरआरआर' (RRR) का दुनियाभर में डंका बज रहा है. फिल्म इस साल 25 मार्च को रिलीज हुई थी और इसका जलवा अभी भी बरकरार है. इस बीच राजामौली को लेकर बड़ी खबर आई है कि अमेरिका के अग्रणी अखबार लॉस एंजिलेस टाइम्स के फ्रंट पेज पर इस दिग्गज डायरेक्टर की फोटो छपी है. आइए जानते हैं इसका कारण.

दुनियाभर में बज रहा राजमौली का डंका

बता दें, यूके में बाफ्टा नामांकन (BAFTA nominations) से पहले प्रचार के दौरान निर्देशक ने हॉलीवुड और विशेष रूप से मार्वल मेकर्स संग काम करने के बारे में बात की थी. राजामौली ने हॉलीवुड प्रोजेक्ट एवेंजर्स के निर्माता केविन फीज संग फिल्म करने पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी, जिसके बाद से राजामौली देश और दुनिया में खबरों में छाए हुए हैं. वहीं, दुनियाभर में 'आरआरआर' की अपार सफलता को देखने के बाद हॉलीवुड के कई डायरेक्टर्स राजामौली के काम की बहुत तारीफ कर रहे हैं. बता दें, 'आरआरआर' ने दुनियाभर में 1200 करोड़ का बिजनेस किया है, जिसके बाद से हॉलीवुड फिल्म मेकर्स राजमौली के बारे में चर्चा कर रहे हैं. मीडिया की मानें तो मार्वल सीरीज मेकर्स केविन फीज भी उनके साथ काम करने को उत्सुक हैं.

अखबार पर डायेक्टर राजामौली

राजमौली को पसंद है हॉलीवुड का काम

हॉलीवुड में हो रहे उनके चर्चे पर जब राजमौली से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'हॉलीवुड से पूछताछ हो रही है, लेकिन अभी मैं महेश बाबू के साथ प्रॉमिस किए प्रोजेक्ट पर काम कर रहा हूं, मेरा पूरा ध्यान इस प्रोजेक्ट पर ही है, वह एक तेलुगू स्टार हैं, लेकिन मैं हॉलीवुड से भी बहुत सीखने के लिए तैयार हूं, उनके काम करने का तरीका कैसा और क्या है, वो किस मेथर्ड पर काम करते हैं, मैं यह सब जानना चाहता हूं'. बता दें, राजामौली हॉलीवुड प्रोजेक्ट 'प्राइस ऑफ पर्सिया' को रिक्रिएट करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं.

ये भी पढे़ं : नागा चैतन्य ने 'गर्लफ्रेंड' शोभिता संग सेलिब्रेट किया था बर्थडे?, जानें वायरल तस्वीर का सच

ABOUT THE AUTHOR

...view details