हैदराबाद :साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्म निर्देशक एस.एस राजामौली खुद में एक पावरहाउस हैं. राजामौली ने अपने फिल्मी करियर में गिनती की 10 से 12 फिल्में बनाई हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा चुकी हैं. राजामौली की हालिया फिल्म 'आरआरआर' की सफलता ने उन्हें कामयाबी के सातवें पर पहुंचा दिया है. राजामौली अब हॉलीवुड सुपरस्टार और 'मिशन इंपोसिबल' फेम एक्टर टॉम क्रूज के साथ फिल्म करने की इच्छा जताई है. राजामौली ने टॉम के साथ फिल्म करने की एक वजह भी बताई है.
तालियों से गूंज उठा थिएटर
दरअसल, एस.एस राजामौली को लॉस एंजिलेस (अमेरिका) टीसीएल चाइनीज थिएटर में आयोजित बियॉन्ड फेस्ट में उनकी फिल्म आरआरआर की स्क्रिनिंग हुई, जहां राजमौली का जोरदार स्वागत हुआ. थिएटर में मौजूद सभी विदेशी लोगों को 'आरआरआर' बेहद पसंद आई और पूरा थिएटर तालियों से गूंज उठा.
वहीं, बियॉन्ड फेस्ट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट शेयर किया है. इस ट्वीट में एस.एस राजामौली के हवाले से लिखा हुआ है, 'मैं टॉम क्रूज के साथ काम करने के इच्छुक हूं, वह प्लेन उड़ाते समय मोटरसाइकिल फेंक देंगे'.