हैदराबाद :साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्ममेकर एस.एस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' का जलवा अभी तक बरकरार है. फिल्म के सुपरहिट सॉन्ग नाटू-नाटू के ऑस्कर जीतने के बाद से फिल्म का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है. ऑस्कर जीतने से पहले फिल्म पहले ही अपने नाम कई इंटरनेशनल अवार्ड अपने नाम कर चुकी है. अब फिल्म 'आरआरआर' को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. फिल्म 'आरआरआर' जापान में एक बार फिर इतिहास रचा है. फिल्म जापान में बीते छह महीने से लगातार चल रही है और जापान में इसके एक मिलियन से ज्यादा फुटफॉल्स (दर्शक) रजिस्टर्ड हो चुके हैं.
RRR मेकर्स ने शेयर की गुडन्यूज
इस बात की जानकारी आरआरआर मेकर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर दी है. बता दें, इंडियन सिनेमा की यह पहली ऐसी फिल्म है, जिसे जापान में इतना प्यार मिला है. जापान में फिल्म 209 स्क्रीन्स और 31 आईमैक्स स्क्रीन्स पर अक्टूबर 2022 में रिलीज हुई है. वहीं, 'आरआरआर' जापान में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है.
आरआरआर मेकर्स ने ट्विटर पर भी यह गुडन्यूज शेयर कर लिखा है, '#RRRMovie ने 164 दिनों में 1 मिलियन से ज्यादा दर्शकों की संख्या दर्ज की है और अभी भी दर्शक सिनेमाघरों में जुट रहे हैं.