दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Sharwanand-Rakshitha Wedding : RRR स्टार राम चरण ने साउथ एक्टर शारवानंद-रक्षिता को दी शादी की बधाई, नये-नवेले जोड़े संग शेयर कीं Unseen तस्वीरें - साउथ एक्टर शारवानंद शादी

साउथ के जाने माने एक्टर शारवानंद और रक्षिता रेड्डी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. उनके इस स्पेशल डे पर साउथ के कई स्टार्स मौजूद थे. 'आरआरआर' स्टार राम चरण ने भी उनकी शादी में शिरकत की और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की तस्वीरें भी शेयर कीं.

ramcharan at sharwanand rakshitha marriage
आरआरआर' स्टार राम चरण शारवानंद और रक्षिता की शादी में हुए शामिल

By

Published : Jun 7, 2023, 4:31 PM IST

हैदराबाद: साउथ एक्टर शारवानंद और रक्षिता हाल ही में शादी के बंधन में बंध गये हैं. उनकी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. उनकी शादी में 'आरआरआर' एक्टर राम चरण ने भी शिरकत की. राम चरण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नए कपल के साथ फोटो शेयर करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी.

राम चरण ने शारवानंद और रक्षिता के साथ फोटो शेयर करते हुये कैप्शन लिखा, 'डियर शारवानंद और रक्षिता आप दोनों को जिंदगी का नया चैप्टर शुरु करने पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं. ये आपकी लाइफ में बहुत सारी खुशियां और आनंद लाए'. शादी के बंधन में बंधे शारवानंद और रक्षिता की जोड़ी काफी खूबसूरत लग रही हैं. दोनों ने कुछ हफ्तों पहले ही अपनी सगाई की फोटोज इस्टाग्राम पर शेयर की थी.

राम चरण ने शारवानंद की शादी में एथनिक लुक कैरी किया, उन्होंने गोल्डन कलर का कुर्ता पहना जिसमें वे काफी हैंडसम लग रहे हैं. उनके इस लुक पर उनके फैंस ने कमेंट सेक्शन में तारीफों के पुल बांध दिये. हाल ही में राम चरण की फिल्म 'आरआरआर' के गाने ने ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में ऑस्कर जीता था. उनकी आने वाली फिल्मों में 'गेम चेंजर' और 'किसी का भाई किसी की जान' पाईपलाइन में हैं. गेंम चेंजर पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी जिसमें वे बॉलीवुड एकट्रेस कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे.

वहीं सलमान खान की फिल्म में 'किसी का भाई किसी की जान' में कैमियो करते हुये नजर आएंगे. इसके अलावा राम चरण प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाने जा रहे हैं. वे कार्तिकेय फेम एक्टर निखिल सिद्धार्थ को लेकर 'द इंडिया हाउस' बनाने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: RRR स्टार राम चरण की पत्नी ने शेयर कीं प्रेग्नेंसी के फर्स्ट ट्राइमेस्टर की फोटोज, साउथ स्टार महेश बाबू की पत्नी ने कहा So Elegant

ABOUT THE AUTHOR

...view details