दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Ram-Upasana: 11 साल बाद घर आई लक्ष्मी का 'RRR' एक्टर राम चरण ने खास अंदाज में किया स्वागत, देखें तस्वीरें - बॉलीवुड न्यूज

साउथ सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना ने हाल ही में अपने पहले बच्चे को दिया है. उनके घर एक नन्हीं सी प्रिंसेस का जन्म हुआ है. वहीं उपासना ने फैंस ने के लिए इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी के साथ एक फोटो शेयर की है. जिसमें यह कपल अपनी लिटिल प्रिंसेस का घर में वेलकम कर रहे हैं.

Ram upasana welcome their new born baby at home
घर आई लक्ष्मी का RRR एक्टर राम चरण ने खास अंदाज में किया स्वागत

By

Published : Jun 24, 2023, 9:03 PM IST

Updated : Jun 24, 2023, 10:07 PM IST

हैदराबाद: हाल ही में साउथ इंडस्ट्री के ब्यूटिफुल कपल राम चरण और उपासना माता पिता बने हैं. राम चरण की वाइफ उपासना ने 20 जून को अपने पहले बच्चे के रुप में बेटी को जन्म दिया है. अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की जिसमें ये कपल अपने न्यू बोर्न बेबी का घर में वेलकम कर रहे हैं. इस तस्वीर में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं.

तस्वीर में उपासना ने अपने बेबी को गोद में लिया हुआ है, और राम चरण ने उनके डॉगी को गोद में बिठाया हुआ है. तस्वीर को शेयर करते हुए उपासना ने कैप्शन लिखा, ' हम अपने लिटिल वन का घर में वेलकम करके बहुत खुश हैं. आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद'. राम चरण और उपासना की इस तस्वीर पर फैंस उनको जमकर बधाईयां दे रहे हैं. इसके साथ ही फिल्म इंडस्ट्री से भी कई सितारे कपल को शुभकामनाएं दे रहे हैं.

उपासना की इस पोस्ट पर ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने कमेंट किया, 'Congratulations'. इसके साथ ही एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने कमेंट किया, 'congrats upsii, लिटिल प्रिंसेस को वर्ल्ड की सारी खुशियां मिले'. सिंगर कनिका कपूर ने लिखा,'बहुत ही खुशनुमा'. इसके साथ ही एक फैन ने लिखा,' द मोस्ट अवेटेड पिक्चर, प्रिंसेस विद पापा'. वहीं एक ने लिखा,' मिलियन डॉलर पिक'. रामचरण और उपासना अपनी शादी के 11 साल बाद माता-पिता बने हैं. अपने पहले बच्चे के रुप में बेटी को पाकर कपस काफी खुश है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jun 24, 2023, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details