हैदराबाद : एस.एस राजामौली कीपैन इंडिया फिल्म 'आरआरआर' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई से आंधी ला दी है. फिल्म की कुल कमाई 12वें दिन 1000 हजार करोड़ के करीब पहुंच गई. फिल्म के 1000 करोड़ के करीब इस कलेक्शन से 'आरआरआर' की पूरी टीम की खुशी सातवें आसमान पर है. इस अपार खुशी के मौके पर फिल्म की मुंबई में सक्सेस पार्टी रखी गई, जिसमें बॉलीवुड स्टार्स समेत फिल्म 'आरआरआर' की लीड स्टारकास्ट जूनियर एनटीआर, राम चरण और डायरेक्टर राजामौली समेत कई हस्तियां मौजूद रहीं. वहीं, 'आरआरआर' की सक्सेस पार्टी में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान भी पहुचे थे.
फिल्म 25 मार्च को दुनियाभर में रिलीज हुई थी और पहले ही दिन फिल्म ने दुनियाभर में 250 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. तब भी फिल्म की सक्सेस पार्टी रखी गई थी. फिल्म के 1000 करोड़ के कलेक्शन पर मुंबई के सहारा हॉटेल में सक्सेस पार्टी हुई. यहां डायरेक्टर राजामौली, राम चरण और जूनियर एनटीआर ने मिलकर केक काटा.
इस मौके पर फिल्म के निर्माता, फिल्म के डायरेक्टर एस. एस राजामौली, फिल्म मेकर करण जौहर, आमिर खान और जॉनी लीवर भी मौजूद थे.